खेल मेले के कराते स्पर्धा में पहुंचे भारतीय कराते टीम के कोच जयदेव शर्मा

0

IMG-20170112-WA0021 IMG-20170112-WA0017झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
सीखने के लिए उम्र बाधक नहीं होती जीवन मे खेल हमे उचित मंच प्रदान करता है। उक्त बात नगर में आयोजित सप्तम आजाद खेल मेले में द्वितीय दिन कराते प्रतियोगिता को संबाधित करते हुए भारतीय कराते टीम के कोच व विश्वामित्र पुरस्कार प्राप्त जयदेव शर्मा ने दशहरा मैदान पर कही। शर्मा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद का जन्म हम युवा दिवस के रूप में मनाते है हमें फर्क है कि कराते में पिछले 11 वर्षो से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुआ है यह जिला खेल प्रतिभा में अपनी क्षमता से खिलाड़ी देने का माद्दा रखता है। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. मनीष दुबे व जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी उपस्थित थे। आयोजित मेले में कराते, खो-खो, शतरंज फुटबॉल व कबड्डी के मैच हो रहे हैं। गुरुवार को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार भी करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश वैद्य ने व आभार संजय भाबर ने व्यक्त किया। शुक्रवार खेल मेला अंर्तगत सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रख गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.