दशहरा मैदान में आजाद युवा मित्र मंडल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय षष्टम खेल मेले के तृतिय दिवस एवं समापन कार्यक्रम ग्रहमंत्री बाबुलाल गौर के आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। ग्रहमंत्री बाबूलाल गोर ने खेल मेले समापन के अवसर आयोजित खेलो मे शिरकत की व विजेताओं को पुरस्कृत किया एवं उपस्थित सैकड़ों की सख्यां में खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला व आयोजकों से कहा की इस खेल महोत्सव मे खिलाड़ियों एवं दर्शकों की संख्या मे वृद्धी होनी चाहिए। जब मे अगले खेल मेले मे पहचु तो कम से कम 50 हजार लोग यहा उपस्थीत होना चाहीये। साथ ही इंदिरा गांधी के शासन मे जो ज्यादती हुई उसका भी जिक्र किया। साथ ही वाल्मीकी आश्रम हेतु 51000 रु. में एक कमरा बनाने की घोषणा की। कार्यक्रम के अवसर पर आजाद युवा मित्र मंडल के संजय भाबर एवं मित्र मंडल ने 51 किलो की माला पहना कर गृहमंत्री का स्वागत किया। अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, विधायक कलसिंह भाबर, शैलेष दुबे, मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर, जिला मंत्री गणराज आचार्य, अशोक अरोरा, पार्षद सुनीता पवांर, माया सोलंकी, फकीरचन्द्र राठोड़ समेत बडी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। तीन दिवसीय षष्टम खेल मेले के शुभारंभ अवसर क्रीड़ा भारतीय के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व रतलाम विधायक चैतन्य कश्यप ने मुख्य अतिथि के रूप में कहीं उन्होने प्रशिक्षको से आव्हान किया कि खेल भावना के साथ वह खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर तराशने हेतु तैयार रहे। चयनित खिलाड़ियों स्वयं के व्यय पर विधायक ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे अलिराजपुर विधायक नागरसिंह चोहान व विशेष अतिथि पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष दोलत भावसार व रतलाम नगर निगम के सभापति अशोक पोरवाल भी उपस्थित थे। आयोजित खेल मेले के प्रथम दिन प्रातः 5 किमी मैराथन दोड़ का शुभारंभ अनुविभागीय राजस्व अधिकारी आरएस बालौदिया ने हरी झंडी दिखाकर किया। द्वितीय दिवस पर भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताए एवं सास्कृतिक प्रतियोगिताए आयोजित की गई।
Trending
- डोल ग्यारस पर बड़ी खट्टाली में उमड़ा भक्ति का सैलाब, भगवान चारभुजानाथ के दर्शन करने पहुंचे भक्त
- एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्रों ने प्रिंसिपल के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
- जिम्मेदार इधर ध्यान दो, तिराहे का प्रतीक्षालय कर रहा कीर्तन, कहीं हादसे का कारण न बन जाए
- बड़ी खट्टाली में सामुदायिक भवन का घटिया निर्माण, विधायक ने काम रोकने को कहा, जांच की जाएगी
- ऐतिहासिक सम्मान : थांदला के क्रांतिकारी जैन संत आचार्य जवाहरलाल पर डाक टिकट और सिक्का जारी होगा
- पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
- फसल बीमा भुगतान में देरी पर किसानों का विरोध, बैंक को दिया ज्ञापन
- रामदेव मंदिर पर किया पूजा पाठ, फिर निकाली शोभायात्रा
- जश्ने ईद-ए-मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में बच्चों के लिए शुरू हुए धार्मिक कार्यक्रम
- सामुदायिक भवन का होज दो बार टूट गया, एसडीओ ने कार्रवाई करने की बजाए कहा-ठेकेदार को दोबारा निर्माण के लिए कहा है