झाबुआ। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सडक सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी जिला परिवहन अधिकारी राजेश गुप्ता सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने निर्देश दिये कि स्कूली बच्चों के आटों एवं बस के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे। ओवहलोडिंग रोकने के लिए अच्छा प्लान बनाकर रूटवाइज टीम बनाकर कार्यवाही की जाये। ओव्हर लोडिंग की मार्गवार कार्ययोजना बनाने के लिए पुलिस, पीडब्ल्यूडी, परिवहन विभाग की संयुक्त कमेटी बनाकर जानाकारी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय को 2 दिवस में उपलब्घ करवाए। बनी हुई कार्ययोजना के अनुमोदन के लिए पुनः 6 जनवरी को सायं 6 बजे सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। सड़क दुर्घटना रोकने के चिन्हित स्थानों पर दुर्घटना रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही संबंधित सड़क निर्माण एजेन्सी से करवाये। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि जिस रोड पर निर्माण कार्य खराब होने से दुघर्टना होती है। वहाॅ संबंधित निर्माण एजेन्सी पर कानूनी कार्रवाई की जाए। शराब पीकर एवं तेज गति से वाहन चलाने वाले ड्राइवरों के लाइसेंस निरस्त किए जाए। इस संबंध में सडक सुरक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया। सभी एसडीएम पार्किग जोन बनाकर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करे।
Trending
- साध्वीश्री निखिलशीलाजी के सान्निध्य में आठ दिवसीय पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व 20 अगस्त बुधवार से होगा प्रारंभ
- सड़क किनारे हुआ गहरा गड्ढा, दुर्घटना का भय
- पेंशन लेने पहुंची महिला को बाइक ने टक्कर मारी
- जनजाति विकास मंच ने वन संचार कार्यक्रम आयोजित किया, युवाओं ने किया श्रमदान
- जिला पंचायत सदस्य डावर ने बड़ा गुडा में स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन
- देवकीनन्दन श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
- आम्बुआ में बिजली की कड़क तथा बादलों की गरज के साथ तेज बारिश हुई
- नानपुर में गो-तस्करी पर ग्रामीणों ने उठाया कड़ा कदम, पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग
- संस्कार पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का गरिमामय एवं भव्य आयोजन
- जोबट में इस दिन चार घंटे बंद रहेगी बिजली
Prev Post