झाबुआ। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सडक सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी जिला परिवहन अधिकारी राजेश गुप्ता सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने निर्देश दिये कि स्कूली बच्चों के आटों एवं बस के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे। ओवहलोडिंग रोकने के लिए अच्छा प्लान बनाकर रूटवाइज टीम बनाकर कार्यवाही की जाये। ओव्हर लोडिंग की मार्गवार कार्ययोजना बनाने के लिए पुलिस, पीडब्ल्यूडी, परिवहन विभाग की संयुक्त कमेटी बनाकर जानाकारी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय को 2 दिवस में उपलब्घ करवाए। बनी हुई कार्ययोजना के अनुमोदन के लिए पुनः 6 जनवरी को सायं 6 बजे सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। सड़क दुर्घटना रोकने के चिन्हित स्थानों पर दुर्घटना रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही संबंधित सड़क निर्माण एजेन्सी से करवाये। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि जिस रोड पर निर्माण कार्य खराब होने से दुघर्टना होती है। वहाॅ संबंधित निर्माण एजेन्सी पर कानूनी कार्रवाई की जाए। शराब पीकर एवं तेज गति से वाहन चलाने वाले ड्राइवरों के लाइसेंस निरस्त किए जाए। इस संबंध में सडक सुरक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया। सभी एसडीएम पार्किग जोन बनाकर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करे।
Trending
- सोंडवा में गीता जयंती महोत्सव का आयोजन, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपालसिंह खरत हुए शामिल
- जयस जिला अध्यक्ष अरविंद कनेश ने 31वीं बार रक्तदान किया
- आबकारी विभाग ने 38 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किया
- कीटनाशक दवाई पीन से बुजुर्ग की मौत, परिजन का आरोप-बैंक से मिले नोटिस के बाद से थे परेशान
- ग्यारस 1 दिसंबर को, मां भद्रकाली की पूजा अर्चना हुई, 11 से 17 तक मां भद्रकाली मेले का होगा आयोजन
- नानपुर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
- टंट्या मामा के शहादत दिवस पर आदिवासी विकास परिषद का विशाल आंदोलन
- बखतगढ़ पुलिस ने छकतला में फ्लेग मार्च निकाला
- आलीराजपुर में जनजातीय विभाग पर गंभीर लापरवाही व भ्रष्टाचार के आरोप
- बाल मेले में बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन
Prev Post