खरडूबड़ी में पोस्टमैन के नहीं होने से ग्रामीणों को रजला पोस्टमैन के घर जाकर लानी पड़ती है डाक

0

post-office-box-free-clipart-free-clip-art-images-sfjxet-clipartझाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगड़वाला की रिपोर्ट-
खरडूबड़ी में स्थाई पोस्ट ऑफिस नहीं होने से यहां के रहवासी काफी परेशान है। दो साल पहले यहां पर पोस्ट ऑफिस था और यहां के पोस्टमैन मांगीलाल गुर्जर हुआ करते थे लेकिन उनके सेवानिवृत्त होते ही यहां का पोस्ट ऑफिस बंद कर दिया गया और यहां की डाक सेवा पार्सल, आधार कार्ड तथा आवश्यक डाक रजिस्ट्री रजला में रहने वाले पोस्टमैन के भरोसे चल रही है। रजला में रहने वाले पोस्टमैन खरडूबड़ी में तब आते हैं जब खरडूबड़ी के डाक उन्हें बांटनी होती है, और वे इसे बांटकर वापस रजला चले जाते हैं, लेकिन खरडूबड़ी के आसपास रहने वाले ग्रामीणों की आवश्यक डाक वे नहीं देते जिससे ग्राम के आसपास के रहने वाले लोगों को अपनी डाक से आने वाले आवश्यक दस्तावेज समय पर नहीं मिल पाते। इसी के साथ आधारकार्ड जो कि अब आवश्यक हो चुका है भी डाक से संबंधित लोगों के पते पर आते हैं जिसको भी पोस्टमैन संबंधित लोगों के एड्रेस तक नहीं पहुंचा पाते हैं और वे सभी आधारकार्ड या अन्य आवश्यक डाक संबंधित कागजात ग्राम पंचायत के कक्ष में फेंक कर चले जाते हैं। नतीजा ग्रामीणों को अपने आधार कार्ड व आवश्यक सामग्री समय पर नहीं मिलती है। इसी के साथ अगर जरूरी कागजात पोस्टमैन से प्राप्त करना हो तो उसके घर रजला जाना पड़ता है और अगर पोस्टमैन कहीं बाहर चले जाते हैं तो इससे दिनभर ग्रामीणों को रजला में ही परेशान होते देखा जा सकता है। अब खरडूबड़ी वासियों की शासन से मांग है कि वह यहां का पोस्ट ऑफिस फिर से शुरू कर यहां पर पोस्ट मास्टर तथा पोस्टमैन की नियुक्ति करे जिससे ग्रामीणों को होने वाली दिक्कतों से निजात मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.