क्षेत्र में प्रतिभाओं को निकालना हमारा लक्ष्य ..निर्मला भूरिया

0

play-sportsझाबुआ लाइव के लिए झकनावदा जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट .
क्षेत्र प्रतिभा को निखारना ही हमारा लक्ष्य है प्रदेश के मुख्यमंत्री आदिवासी अंचल में तीरंदाजी कबड्डी क्रिकेट वॉलीबॉल सहित अनेक खेल प्रतियोगिताएं पंचायत स्तर पर करवा रहे हैं हमारे मुख्यमंत्री का लक्ष्य पंचायत स्तर से प्रतिभाऔ को निखारना झकनावदा मे जो खेल मैदान कि कमी है उसे जल्द पुरा करूगी.उक्त उद्बोधन पेटलावद विधायक  निर्मला भूरिया ने झकनावदा में विधायक ट्रॉफी के  समापन अवसर पर हे.कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष दुर्गा बहन पड़ीयार ने कहा क्षेत्र मेंप्रतिभाओं  कोई कमी नहीं है  जरुरत है इन्है उपर ले जाने कि.उन्होेने खेल मैदान कि भी मांग कि कार्यकम मे विशेष अतिथी के रूप मे भाजपा जिला उपाध्यश्र भुपेन्द्रसिह सेमलिया पत्रकार जितेन्द्र राठौड.झकनावदा उपसंरपच संजय कौठारी.पारस जैन राधेश्याम जमादारी ने भी संबोधित किया.
बदनावर रही विजेता
टूर्नामेंट में काफी रोचक मुकाबले हुए  और फाइनल मुकाबला सुशील क्लब बदनावर और उमरकोट के बीच हुआ.जिसमे बदनावर ने विजय हासिल की.
विजैता टीम को  विधायक निर्मला भुरिया ने ट्राफी और इनामी राशि प्रदान की..उपविजेता को ठा.जगपालसिह झकनावदा ने ट्राफी और इनाम प्रदान किया.मैन आंफ द सिरीज ठा.भुपेन्द्रसिह झकनावदा मैन आंफ द मैच राजैन्द्र लछेटा और बेस्ट बांलर परिश्रितसिह झकनावदा कि ओर से.दिया गया.कार्यकम मे स्वागत भाषण मनोहरसिह सेमलिया ने दिया संचालन हैमेन्द्र कुमार जोशी ने किया.कार्यकम को सफल बनाने मे डा.रमेश सोलकी सुर्यप्रतापसिह घनश्याम प्रविण अजय आदि का सरहानीय सहयोग रहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.