कोविड-19 के 31 लोग झाबुआ जिले में हुए संक्रमित

0

विपुल पांचाल, झाबुआ

कोरोना की चेन जिले में लगातार बढ़ती ही जा रही है महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में जिले में फिर 31 पॉजिटिव मरीज मिले जिनमें राणापुर में सबसे ज्यादा 10 संक्रमित मरीज मिले झाबुआ के गोपाल कॉलोनी में 26 वर्षीय युवक जिनका सरनेम मंत्रिया, नेहरू मार्ग का रहने वाला 15 वर्षीय किशोर जिनका सरनेम  शाह बता जा रहा है। झाबुआ के पास बीजिया डूंगरी मैं 15 वर्षीय किशोर, हत्यादेली में 44 वर्षीय महिला इनका सरनेम भूरिया बताया जा रहा है वही वागनेरा  में रहने वाली 50 वर्षीय महिला इनका सरनेम मारी बताया जा रहा है। वही जाम्बु फलिया गुलाबपुरा मैं रहने वाले 50 वर्षीय पुरुष जिनका सरनेम काचलिया बताया जा रहा है वही छोटी धामिनी में रहने वाले 21 वर्षीय युवती संक्रमित पाई गई। झाबुआ के गैलर छोटी में रहने वाले 36 वर्षीय महिला, ग्राम कडेला की 4 वर्षीय किशोरी वह मावी फलिया कडेला में रहने वाली 24 वर्षीय युवती छोटी धामनी में रहने वाली 20 वर्षीय युवती, पारा के दत्तीघाटी चौकीदार फलिये की 23 वर्षीय महिला, कल्याणपुरा के नयागांव के 17 वर्षीय किशोर, 39 वर्षीय महिला, मेघनगर के छोटा घोसलिया 31 वर्षीय पुरुष, अन्तरवेलिया का 12 वर्षीय किशोर, चक्की फलिया मुजल की 27 वर्षीय महिला, रंभापुर के बामन मोहल्ला 45 वर्षीय महिला, 49 वर्षीय पुरूष, थांदला के संजय कॉलोनी के 34 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई।

  मयंक गोयल, राणापुर

राणापुर 10 पाजीटिव 8 सुभाष मार्ग, 2 एमजी रोड

राणापुर में जो 10 पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिनमे 8 सुभाष मार्ग के रहने वाले हैं। इनमें 16 वर्षीय किशोर 19 वर्षीय किशोर 32 वर्षीय पुरुष 49 वर्षीय पुरुष,40 वर्षीय पुरुष, 19 वर्षीय युवक जिनका सरनेम प्रजापत बताया जा रहा है वही एक 26 वर्षीय युवक सुभाष मार्ग का संक्रमित पाया गया 30 वर्षीय एक और युवक संक्रमित पाया गया उनका सरनेम सोलंकी बताया जा रहा है। एमजी रोड के रहने वाली 8 वर्षीय किशोरी, 8 वर्षीय किशोरी दोनो बहने पाजिटिव आई जिनका सरनेम पीठवा बताया जा रहा है।

रंभापुर के लिए बुरी खबर

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर

 कोराना -19 कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है अभी आई रिपोट में एक पुरुष 49,महिला 45 वर्ष निवासी ब्राह्मण मोहल्ला रंभापुर ,पुरूष 31 वर्ष निवासी छोटा घोसलिया नया फलिया, कोरोना पॉजिटिव पाया गया!लगातार कोरोना मरीज मिलने के जिससे कोरोनावायरस का खतरा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में लगातार बढ़ने की संभावना है। अब हमें खुद के लिए सचेत रहने की आवश्यकता है तभी कोरोना से जंग जीती जा सकती है। कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि मेघनगर बीएमओ डॉ सेलक्सी वर्मा द्वारा की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.