कोर्ट से अपने खिलाफ फैसला आया तो पैरवी कर रहे वकील पर किया हमला, विरोध पारा बंद, भारी पुलिस बल तैनात

May

झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतलिया की रिपोर्ट-
न्यायालय का फैसला अपने खिलाफ आने पर एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा विपक्षीय वकील के साथ मारपीट होने पर आक्रोशित लोगों ने पारा बन्द का आव्हान कर दिया, जिससे पूरे कस्बे की स्थिति तनावपूर्ण होने पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा पारा के बस स्टैंड पर स्थित एक गुमटी जो स्थानीय कांग्रेसी नेता ने एक ओटले पर लगा रखी थी जिसका प्रकरण झाबुआ न्यायालय में चल रहा था। माननीय न्यायालय ने अपने फैसले में गुमटी को अवैध पाए जाने पर याचिकाकर्ता के पक्ष में फैसला दिया था व सात मार्च तक गुमटी हटाने के आदेश दिया, जिससे क्षुब्ध होकर गुमटी मालिक रशीद कुरैशी व उसके परिवार के लोगों ने एक मत होकर स्थानिय वकील व भाजपा के जिला मंत्री जनपद सदस्या कुंवर गजेन्द्र सिंह राठौर पर हमला कर दिया। हमले की खबर ग्रामवासियों को लगते ही पूरे कस्बे में आक्रोश व्याप्त हो गया। आक्रोशित लोगों ने तत्काल पारा बंद का आहवान किया परिणाम स्वरुप नागरिकों ने स्वेच्छा से पारा बंद कर दिया। कस्बा के बंद होते ही आसपास के ग्रामीण नगर में भारी संख्या में जुटने लगे जिसको देखते ही पुलिस बल तैनात किया, जिससे समूचे क्षेत्र मे तनाव व्याप्त है। मौके पर एसडीओपी आरसी भाकर व कालीदेवी थाना प्रभारी केएल डांगी भी भारी बल के साथ पहुंचे व नगर में फ्लैगमार्च किया। नागरिकों ने नगर बंद रखकर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु ज्ञापन सौंपा। रविवार की सुबह अपने खिलाफ पैरवी करने वाले वकील की पिटाई की घटना पर स्थानीय कांग्रेसी नेता रशीद कुरैशी पर फरियादी गजेंद्रसिंह राठौर की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण क्रमांक 040/18 पर धारा 341, 427, 323, 294, 506/34 पर दर्ज कर रशीद व चार अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष रशीद कुरैशी व उसकी पत्नी की ओर से भी एडवोकेट सिंह के खिलाफ गली-गलौच व मारपीट करने का आवेदन दिया गया है। चौकी प्रभारी राजीवसिंह ओसाल व एएसआई वीरेन्द्रसिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की सभी आरोपियों को थाना कोतवाली झाबुआ ने गिरफ्तार कर मामले को विवेचना में लिया है।