कॉलेज में विधायक ने वितरित किए स्टूडेंट को स्मार्टफोन

0
कार्यक्रम में मौजूद अतिथि व छात्र-छात्राएं।
कार्यक्रम में मौजूद अतिथि व छात्र-छात्राएं।

अलीराजपुर लाइव के लिए जोबट से पारससिंह भदौरिया की रिपोर्ट-
शुक्रवार को शासन की योजना अंतर्गत स्थानीय शासकीय महाविद्यालय जोबट में 236 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार वर्ष 2014-15 के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेकर 75 प्रतिशत उपस्थिति की पात्रता रखने वाले समस्त विद्यार्थियों को स्मार्टफोन का वितरण होगा। इसी क्रम में शुक्रवार को स्थानीय विधायक एवं अध्यक्ष जनभागीदारी समिति माधौसिंह डावर की अध्यक्षता में विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए। डॉ. नरेश पटेल ने इस दौरान कहा कि महाविद्यालय में आज ही के दिन कॅरियर गाइडेंस सेल 21 दिन की कम्प्यूटर ट्रेनिंग प्रोग्राम भी शुरू हुआ है, जिसमे रोजाना 60 छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, मंडी अध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एसआर भूरिया, डॉ. राजेंद्र चौधरी, डॉ. कलमसिंह डुडवे, कमलसिंह मालवीया, संतोष सूर्यवंशी, विश्वजीत रावत, केसरसिंह डुडवे, रेखा भंवर, जेएस तंवर, राजेंद्र किराड़े आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नरेश पटेल द्वारा किया गया आभार दीपक डावर ने माना ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.