कैथोलिक मिशन स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने दी आकर्षक प्रस्तुतियां

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
कैथोलिक मिशन हायर सेकंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक प्रोग्राम में छात्र-छात्राओं द्वारा देश के ज्वलंत मुद्दों पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बिशप बसील भूरिया, मुख्य अतिथि एसडीएम सत्यनाराण दर्रो, विशेष अतिथि प्रॉविंशियल सुपीरियर रंजिता द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया। स्कूल व्यवस्थापक फादर कशमीर डामोर, परिषद अध्यक्ष सिराज लखारा, उपाध्यक्ष किरण खडिय़ा, अकलेश डामोर एवं स्कूल स्टॉफ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। सांस्कृतिक आयोजनों मे छात्र-छात्राओं द्वारा मोबाइल के दुरुपयोग, कालाधन, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ  समेत कई विषयों से संबंधित, अनेकता में एकता प्रदर्शित करते हुए विभिन्न क्षेत्रों की सस्ंकृति को प्रदर्शित करती रंगारंग नृत्य, दर्शकों को गुदगुदाने वाली कई एंकाकियां भी छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गई। प्राचार्य सिस्टर बैंसी द्वारा शालेय वार्षिक रिपोर्ट का वाचन किया गया। स्कूल के प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले कक्षा दसवीं के शिक्षक जोसफ डामोर, मनोज गोयल, रजनी व्यास एवं कक्षा 12वीं के शिक्षक अर्चना भूरिया, कपिल राठौड़, विपिन श्रीवास्तव, शिव चौधरी, प्रतीक जोशी, किशोर पडवाल आदि को इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया। अवसर पर अध्यक्षता कर रहे बिशप बसील भूरिया ने कहा कि भगवान राम, कृष्ण, महावीर एवं प्रभु यीशू के जीवन से त्याग एवं तप की प्रेरण प्रत्येक बच्चों को लेना चाहिए। एकलव्य की तरह शिक्षा प्राप्त करने का संकल्प एवं गुरु के प्रति आदर भाव प्रत्येक विद्यार्थी मे होना आवश्यक है। मुख्य अतिथि एसडीएम सत्यनारायण दर्रो ने कहा के बच्चों को दोनो हाथ फैला कर उडऩे दीजिए, उन्हें किसी बंधन में बांधने की बजाये उनकी जिन विषयों मे रुची है उन पर ध्यान केंद्रित करवा कर मार्गदर्शित करने का कार्य  पालक एवं शिक्षकों करना चाहिए। कार्यक्रम फादर पीए थॉमस, पीटर बबेरिया समेत विभिन्न पल्लियों के फादर सिस्टर, पालक, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी रुखसार काजी, तेजस्वी जिनिया, राहुल धानक, शिक्षक विनोद धानक, अर्चना भूरिया द्वारा साामूहिक रुप से किया गया व आभार फादर बसंत एक्का द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.