कैंसर पीडि़तों के नाम पर फर्जी चंदा करते हुए पकड़ाए बदमाश

0

राणापुर एवं झाबुआ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से एमके गोयल की रिपोर्ट-
नगर में कतिपय तीन युवक द्वारा कैंसर एवं एड्स क्यूर नामक संस्था के नाम पर मरीजों के इलाज करवाने वाली संस्था के कार्यकर्ता बताकर नगर में चंदा मांगा जिस पर नगरवासियों ने दिल खोलकर चंदा दिया गया। उक्त युवक जिनके द्वारा इंदौर की संस्था से होना बताया गया एवं उनके द्वारा बकाया रसीद भी दी गई। नगर के जागरूक युवा मनोहर सोनी को इन युवाओं पर शक होने कि स्थिति में इन पर नजर रखी गई एवं पूछताछ करने पर ये युवाओं ने उनके ऑफिस का नंबर दिया जिसे लेकर सोनी पुलिस थाने पहुंचे। साथ ही थाना प्रभारी भीम सिंह सिसौदिया द्वारा चर्चा करने पर पाया की उक्त नम्बर फर्जी है, साथ ही शंका के आधार पर युवाओं का पीछा किया गया तब उक्त युवक झाबुआ की ओर अपने वाहन मारुति अल्टो 800 जिसका नंबर यूपी 17 सी 8717 से भागे तथा पीछा करने वाले युवा पर हमले का प्रयास भी किया गया। राणापुर थाना प्रभारी द्वारा झाबुआ कंट्रोल रूम संपर्क किया गया वहां पर झाबुआ से उक्त युवकों को पकड़कर राणापुर लाया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया गया साथ ही इन पर भादवि की धारा 34 एवं 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पंजीयन नंबर ने खोली पोल
राणापुर के व्यवसायी योगेश सालेचा ने बताया कि ये 3 युवा सचिन पिता राजवीर मलिक उम्र 32 वर्ष निवासी इंदौर, राघव पिता रामसिहं गुर्जर उम्र 25 वर्र्ष तथा अमित पिता उत्तमसिंह सिसौदिया निवासी इन्दौर आए उनके द्वारा केसंर एवं अन्य गम्भिर बिमारीयों के मरिजों के इलाज की बात बताई तथा उसे 500 रुपए की रसीद कटाई जिसके कुछ देर बाद अन्य 3 धर्मेश जैन, राजेश व कैलाश आए तथा उन्होंने कहा की हमने भी चंदा दिया किन्तु रसीद पर पंजीयन नम्बर नहीं है जिससे उन पर शंका हुई तथा उनसे जानकारी चाही तो वे भाग निकले। व्यवसायियों को फर्जी रसीद के आधार पर चंदा लेने आए उनके ही रसीद कट्टे ने आरोपियों की पोल खोलकर रख दी।
फोटो 5- पकडे गए आरोपी
0000000000000000000000000000000000000000

Leave A Reply

Your email address will not be published.