झाबुआ। जिले के औद्योगिक क्षेत्र मेघनगर को प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा केमिकल झोन बनाये जाने के विरोध में एवं पहले से ही केमीकल फैक्टरियों द्वारा प्रदूषण फैलाने एवं प्रदूषित जल के भूमिगत निकास करने एवं केमिकल गैस के कारण आसपास के कई किलोमीटर तक के रहवासियों को कई चर्मरोग एवं असाध्य बीमारियों की संभावनाओं को देखते हुए पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने इसे गंभीरता से लिया है तथा प्रदेश सरकार को इस क्षेत्र के रहवासियों की पीडा से अगवत कराने की उद्देश्य से आगामी 4 जून को मेघनगर में एक विशाल विशेष सम्मेलन एवं जंगी प्रदर्शन का आयोजन किया गया है तथा क्षेत्र के लोगों से इस गंभीर समस्या को लेकर चर्चा की जाएगी। इस सम्मेलन में अभा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव, विधानसभा मगे प्रतिपक्ष नेता सत्यदेव कटारे, पूर्व प्रतिपक्ष नेता अजयसिंह राहूल भैया, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया सहित अनेक प्रादेशिक नेता भी इस अवसर पर शामिल होकर प्रदेश सरकार के इस जनविरोधी निर्णय पर प्रकाष डालंेगें । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेशचन्द्र जैन पप्पु भैया, जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया, वीरसिंह भूरिया पूर्व विधायक, ब्लाक अध्यक्ष पारसिंह डिंडोर, यामीन शेख एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि मेघनगर क्षेत्र में केमिकल फेक्टरियों के कारण अनेक परेशानियों को झेलना पड़ रहा है, केमीकल फेक्टरियों के द्वारा जमीन के अंदर भूमिगत प्रदूषित जल छोडे जाने के कारण जमीन की उर्वरा शक्ति भी खत्म होती जा रही है तथा कई हैंडपंपों में प्रदूषित पेयजल आ रहा है जिससे पूरा अंचल बीमारियों से प्रभावित हो रहा है। उन्होंने जिले के सभी कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, पंचो, सरपंचो, तडवियों, गणमान्यजनो एवं जनता से अपील की है कि इस विशेष सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनावे तथा अचंल को प्रदूषण होने बचाने का आव्हान किया है।
Trending
- जनजाति विकास मंच ने वन संचार कार्यक्रम आयोजित किया, युवाओं ने किया श्रमदान
- जिला पंचायत सदस्य डावर ने बड़ा गुडा में स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन
- देवकीनन्दन श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
- आम्बुआ में बिजली की कड़क तथा बादलों की गरज के साथ तेज बारिश हुई
- नानपुर में गो-तस्करी पर ग्रामीणों ने उठाया कड़ा कदम, पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग
- संस्कार पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का गरिमामय एवं भव्य आयोजन
- जोबट में इस दिन चार घंटे बंद रहेगी बिजली
- ग्रामसभा में उठा नानपुर में बन रहे स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण का मामला
- मां पीतांबर गोरक्षा समिति को सामाजिक संगठन एवं ग्राम पंचायत ने किया सम्मानित
- चारभुजा नाथ के दर्शन हेतु 20 श्रद्धालुओं का जत्था पैदल रवाना हुआ