केंद्र सरकार ने सिलेंडर के दाम बढ़ाकर गृहणियों को पहुंचा दिया चूल्हे-सिंगड़ी के युग में : कलावती भूरिया

0

झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र एंव प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आम आदमी का जीवन निर्वाह करना भी दुश्वार हो गया है। वही गृहणियों को भी अपने चूल्हे को लेकर भी दिन-ब-दिन माथे पर सल ला दिए हैं। केन्द्र की मोदी सरकार मात्र 100 दिनों में ही देश में मंहगाई को काबू करने का वादा किया था, उसी ने नोटबंदी जैसे लोगों को परेशान करने वाले कदम उठा कर पूरे देश की गरीब एवं मध्यमवर्गीय जनता को सडक़ों पर ला दिया। बड़े घरानों से सांठगांठ करके उन्हें वित्तीय लाभ पहुंचाने वाली भाजपा सरकार के कारण देश-प्रदेश एवं इस आदिवासी अंचल में भी कई युवा बेरोजगार हो गए। छोटे दुकानदारों के सामने रोजी रोटी का संकट है। अब मोदी सरकार ने रसोई गैस के सिलेंडरों के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी करके तथा उज्ज्वला योजना के नाम से उपभोक्ताओं को धोखा देने का काम किया है। सरकार ने पहले तो लोगों की दाल छिनी अब रसोई गैस को मंहगा करके रोटी तक को छिनने का प्रयास किया है। उक्त आरोप जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्षलावती भूरिया, सांसद प्रतिनिधि युवा नेता डा. विक्रंात भूरिया एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने संयुक्त रूप से लगाया। डा. विक्रांत भूरिया ने कहा कि रसोई गैस के सिलेंडर पर भारी मूल्यवृद्धि से गृहणिया आक्रोशित है, घर का बजट पूरी तरह गड़़बड़ा गया है। कई गृहणियां तो ऐसी है जो ऊंचेे दामों के कारण गैस नहीं खरीद पा रही उन्हे चूल्हे और सिगड़ी का सहारा लेना पड़ रहा है। केरोसिन मिल नही रहा है। भूरिया ने आगे कहा कि महंगाई केन्द्र और राज्य सरकार की वित्तीय कुप्रबंध का ही नतीजा है जहां मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अन्य प्रदेशो की तुलना में पेट्रोल, रसोई गैस, बिजली एवं अन्य आवश्यक चीजों में अधिक टैक्स लगा कर लोगों का जीना दूभर कर रखा है। कलावती भूरिया ने कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्र में जहां गैस के दामों में भारी बढोतरी की गई है वही राशन की दुकानों से केरोसिन भी गायब है। लोगों को मजबूर होकर अब चूल्हे का सहारा लेना पड रहा है। तत्कालीन यूपीए की सरकार में यही घरेलू गैस सिलेंडर लोगों को 400 रुपए उपलब्ध होता था वही अब केन्द्र की भाजपा सरकार के राज में इसके दाम 800 रुपए हो गए है। भूरिया ने कहा कि हमें अच्छे दिन नहीं चाहिए हमें तो हमारे पुराने दिन ही लौटा दो। जब चीजे सस्ती मिलती थी तथा किसी चीज की कालाबाजारी नहीं होती थी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि महंगाई पर रोक नही लगाई तो कांग्रेस सडक़ों पर उतर कर आन्दोलन करेगी तथा आगामी दिनों में जनता इसका माकूल जवाब देगी।
——————————————

Leave A Reply

Your email address will not be published.