कुत्ते के नोंचने से हुई राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत; बिजली पोल पर केबल वायरिंग न होने भी मोर की मौत का बड़ा रहा आंकड़ा

0

 रायपुरिया@ लवेश स्वर्णकार 

रायपुरिया में एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत गई है । दरअसल रायपुरिया में राम मंदिर के पास मयूर पार्क स्थित है जहां ग्रामीणों ने मोरो के सरक्षण के लिए उनके दाना पानी की व्यवस्था कर रखी है ऐसे में मोर दाना पानी के लिए आते है । दरअसल बुधवार सुबह राम मंदिर के पास एक मोर घायल अवस्था मे था जिसे आवारा कुत्तों ने नोच लिया वहां से गुजर रहे । ग्रामीण जगदीश प्रजापत तथा भाजयुमो मंडल महामंत्री अजय पाटीदार ने घायल मोर को कुत्ते से बचाकर वन विभाग के रायपुरिया रेंज को ले गए हालांकि मोर की मौत हो गई है । अजय पाटीदार ने बताया कि मयूर पार्क में मोर आते है कई बार मोरो को करंट लगने के मामले आए है आज भी जिस मोर की मौत हुई वो करंट लगने से घायल हुवा है क्योकि उसके पंख जले हुवे नजर आ रहे है वह उड़ नही पाने के कारण आवारा कुत्तों का शिकार हो रहा था हमने उसे रेंज ऑफिस रायपुरिया को सुपुर्त किया है अजय ने बताया की बिजली के पोलो से खुले बिजली के तार गुजर रहे है पोल पर केबल नही होने से मोर करंट के शिकार भी होते है। बिजली विभाग और प्रशासन को मोरो के संरक्षण के लिए जल्द पोल पर तार हटाकर केबल डालना चाहिए जिससे मोर करंट लगने के शिकार न हो सके।

 

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.