कीटनाशक पीने से हुई मौत के बाद जमाई का शव ससुर के घर में रखकर जलाया

May

झाबुआ लाइव के लिए कल्याणपुरा  से गगन पंचाल की रिपोर्ट

 ग्राम पाडलघाटी में पुराने विवाद को लेकर एक मकान में आग लगा दी गई। युवक दिवान पिता वेसीया गरवाल निवासी सेमलिया पाडलघाटी अपने ससुर भिलजी मकवाना के रिश्तेदार राकेश की बाइक  पन्द्रह दिन पूर्व माँग कर ले जाने के बाद  युवक ने मोटरसाइकिल नही लौटाई थी इस बात को लेकर जब30 अगस्त को भिलजी ने अपने जमाई दिवान से गाड़ी लौटने को लेकर कहा तो दोनों में विवाद हो गया जिससे डर के कारण दिवान गरवाल ने दूसरे दिन 31अगस्त को अपने घर सेमलिया में ही शाम के समय कीटनाशक पी लिया। इसके बाद उपचार हेतु उसे पेटलावद चोयल हॉस्पिटल में ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया जिसकी रिपोर्ट पेटलावद थाने में दर्ज करवाई गई।  दिवान की मौत से गुस्साए परिजनों ने दिवान का शव सेमलिया नही ले जाकर सीधा पडलघाटी मृतक के ससुर भिलजी मकवाना के घर ले गए जहाँ उन्होंने दिवान के शव को घर के अन्दर रखकर आग लगा दी जिससे कि मकान घरेलु सामान ओर दिवान का शव जलकर राख हो गए । फरयादी कम्मा वरसिंग मकवाना पडलघाटी ने प्रकाश वेशिया, दिलीप वेशिया, अलकेश नाहरसिंग, रलिया गुमजी, बादु बादर गरवाल सहित 10 से15 अन्य पर शव को घर के अन्दर रख कर जलाने का आरोप लगाया जिसकी रिपोर्ट कल्याणपुरा थाने में धारा6/36,4/27,297,147,148 सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज कर केस विवेचना में लिया गया ओर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह जानकारी थाना प्रभारी एम एल गौड़ व एस आई गामड़ द्वारा दी गई है