कीचड़ की ग्राम में भरमार, जिम्मेदारों को नहीं कोई सारोकार

0

img-20161220-wa0014झाबुआ लाइव के लिए कल्याणपुरा से गगन पांचाल की रिपोर्ट-
प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन की क्रियान्वयन की कैसी धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसकी बानगी देखना हो तो आप कल्याणपुरा चले जाइए, जहां पर जहां-तहां कीचड़ व गंदगी के ढेर है। अब कीचड़ है तो मच्छरों की भरमार तो होगी ही, लेकिन इन सबके विपरीत जिम्मेदार ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों को इससे कोई लेना-देना नहीं है। वजह साफ है कल्याणपुरा में बस स्टैंड क्षेत्र में नालियां नहीं होने से कीचड़ व गंदगी रोड पर फैल रही है। ग्राम पंचायत को नागरिकों ने कई बार नाली नहीं होने व नल-जल की पाइन लाइन जो जगह-जगह से फूट चुकी है बदले के लिए अवगत करवाया लेकिन कल्याणपुरा ग्राम पंचायत की मनमानी लापरवाही के चलते कल्याणपुरा वासियों को मेघनगर-पेटलावद रोड पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोसाइटी, मीडिल व हाईस्कूल, कन्या एवं बालक छात्रावास आदि आते हैं वहां पर जमकर गंदगी व कीचड़ पसरा रहता है। इन सबके बीच ग्राम पंचायत को इसके कोई सारोकार नहीं है ग्रामवासियों ने कई बार कीचड़ व गंदगी को हटाने की शिकायत की लेकिन ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों के कानों पर आज तक जूं तक नहीं रेंगी। अब हालत इतने दयनीय हो चुके हैं कि स्कूलों तक पहुंचने वाले बच्चे कीचड़ में फिसलकर वहां अपने घर आ जाते हैं। वहीं कई बार इन मार्गों से गुजरने वाले बाइक चालक गिरकर घायल हो चुके हैं। बस स्टैंड के साथ मेन रोड होने से यातायात का दबाव भी यहां अधिक रहता है। जब इस मार्ग चार व छह पहिया गाडिय़ा इन कीचड़ से सने रास्ते से गुजरती है तो आसपास दुकानों पर कीचड़ उड़ जाती है जिससे विवाद की स्थिति अक्सर बनी रहती है।
कलेक्टर को बताएंगे समस्या-
ग्राम पंचायत कल्याणपुरा के दर्जनों रहवासी आज कलेक्टर आशीष सक्सेना को एक आवेदन देकर समस्या से अवगत करवाने झाबुआ पहुंचेंगे। आवेदन में ग्राम के लोगों की मांग है कि ग्राम में नल-जल योजना की पाइप लाइन जगह-जगह से अब फूट चुकी है जिससे व्यर्थ पानी बहता रहता है। वहीं बस स्टैंड क्षेत्र में नालियां नहीं होने से कीचड़ व गंदा पानी रोड पर फैल रहा है जिससे क्षेत्र के लोगों को गंदगी से दो चार होना पड़ रहा है। रहवासियों ने आवेदन में अपनी पीड़ा का जिक्र करते हुए लिखा है कि बस स्टैंड क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व स्कूल होने से यहां से निकलने वाले मरीज व स्कूली बच्चे अक्सर गंदगी से परेशान होते दिखाई देते हैं। इस ज्वलंत समस्या से निजात दिलाने के लिए कई बार ग्राम पंचायत सरपंच-सचिव व जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान आकर्षित करवाया गया लेकिन वे इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। नतीजा अक्सर कीचड़ व गंदगी के चलते लोग गिर जाते हैं और हादसे का शिकार हो रहे हैं। समस्या से निजात दिलवाने के लिए ग्रामवासी यह आवेदन कलेक्टर-सीईओ जिपं, एसडीएम, सरपंच को यह आवेदन आज सौंपेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.