किसान संगोष्ठी में बोले डायरेक्टर आधुनिक तकनीकी अपना किसान खेतों को बनाए लाभ का धंधा

0
किसानों को सम्बोंधित करते हुए चौधरी.
किसानों को सम्बोंधित करते हुए चौधरी.

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
किसानों को एक जैसी फसल लगाने से बचना चाहिए, अपने खेत में अनुपातिक खेती करना चाहिए. जिससे नुकसान कम होता है और फायदा ज्यादा होता है। वहीं फसल रोपने से लेकर फल लेने तक में कई छोटी छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए. जिससे फसल के उत्पादन पर भारी प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही आधुनिक तरीके से खेती करे और फल-सब्जी तथा नई शंकर किस्मों का उपयोग करे तो खेती लाभ का धंधा बन जाएगा। उक्त बात मुख्य अतिथि के रूप में आए केलिक्स के डायरेक्टर बीआर चौधरी ने मंगलवार को बावड़ी ग्राम में किसान संगोष्ठी और फसल प्रदर्शन कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर क्षेत्र के बरवेट,बावडी,कोदली, पेटलावद, सारंगी,डाबडी, रायपुरिया, बोलासा, जामली सहित अनेकों गांवों के सैकड़ों किसान आए थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बावडी के उन्नत किसान पुरूषोत्तम पाटीदार ने की। पाटीदार ने कहा की किसानों को अब खेती की पद्धति को बदलना होगा और नई वैरायटियों का उपयोग करना होगा, जिससे अधिक लाभ मिले ताकी किसानों का रूझान खेती की और ही बना रहे है. इसके साथ ही कई नई वैरायटियां बाजार में आ रही है. जिनका उत्पादन कर अधिक लाभ कमाया जा सकता है। इसके साथ ही किसानों को बावडी के किसान भेरूलाल पाटीदार के खेत में आधुनिक तरीके से उगाई गई मिर्ची की फसल को दिखाया गया। इस प्रकार नई तकनीकी के माध्यम से अधिक लाभ कमाया जा सकता है। इस अवसर पर दिनेश सारस्वत, भेरूलाल पटेल, हनुमंत सिंह डाबडी,देवेंद्र सिंह राठौड, अमृतलाल पाटीदार, बद्रीलाल पाटीदार, वालचंद्र डामर, ओमप्रकाश पाटीदार, शंकरलाल बिरमावल सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे. अंत में किसानों का आभार सुरेंद्र भंडारी ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.