किसान यूनियन ने सांसद भूरिया की कवायद में भगवान का दुग्धाभिषेक कर सरकार की सदबुद्धि की प्रार्थना

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
किसान आंदोलन के आखरी दिन रविवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने स्थानीय राम मोहल्ला मंदिर में भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक कर उनके चरणों में राज्य और केंद्र सरकार को सद्बुद्वी देने के लिए ज्ञापन दिया। इस मौके पर  सांसद कांतिलाल भूरिया भी पहुंचे और उन्होंने भी अभिषेक किया तथा भगवान से सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना की। आज सुबह से ही किसान राजापुरा होकर ग्वालसाथ की ओर जाने लगे थे जहां रामोला मंदिर में उन्हें भगवान शंकर के दुग्धाभिषेक के साथ आंदोलन की पूर्णाहुति करना थी। किसानों की हलचल देखकर पुलिस और प्रशासनीक अधिकारी भी उक्त मंदिर में जुट गए,  बड़ी संख्या में महिला तथा पुरूष किसान मंदिर परिसर में पीपल के वृक्ष के नीचे स्थित शिवलिंग का दुग्धाभिषेक किया और भोलेनाथ के चरणों में एक ज्ञापन रखा। ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश और केंद्र की सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है। किसानों की उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। दूध, सब्जी ,अनाज आदि सब को पैदा करने की लागत बहुत लगती है, जबकि भाव नहीं मिलता है। किसान कर्ज के जाल में फंसे है। बिजली पानी खाद आदि बहुत महंगा है परंतु सरकार किसानों को कोई मदद नहीं कर रही है। किसानों के आंदोलन के दौरान सांसद कांतिलाल भूरिया,युवा काग्रेस नेता विक्रांत भूरिया, पूर्व विधायक वालसिंह मेडा, पूर्व जनपद अध्यक्ष हीरालाल डाबी आदि नेता भी पहुंच गए तथा किसानों के आंदोलन को समर्थन दिया। सांसद भूरिया ने कहा कि कांग्रेस किसानों के संघर्ष में पूरी तरह साथ है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर हम किसानों की सारी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करेंगे. इस मौके पर सांसद कांतिलाल भूरिया को भी किसान यूनियन द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।सांसद भूरिया ने कहा कि भाजपा किसानों की समस्याओं की पूरी तरह अनदेखी कर रही है। वो केवल पूंजीपतियों का भला करने वाली सरकार है। भूरिया ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चार साल तक नींद में रहने के बाद अब अचानक जनसंवाद का ढ़ोग रच कर भ्रमीत करने का प्रयास कर रही है। गत दिनों मंदसौर की जनसभा में राहुल गांधी द्वारा संबोधन में कांतिलाल भूरिया का नाम नहीं ले कर आदिवासियों का अपमान करने संबंधि प्रभारीमंत्री विश्वास सारंग के आरोप के प्रति उत्तर में सांसद भूरिया ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव आदिवासी नेतृत्व को अग्रीम पंक्ति में जगह दी ,वे स्वयं दो बार केबिनेट मंत्री रहे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे व अभी प्रदेश की चुनावी रणनीति बनाने वाली टीम में राहुल गांधी ने शामिल किया है जबकि भाजपा आदिवासियों का अपमान करती है फगनसिंह कुलस्ते को उन्होंने बाहर निकाल दिया।इस अवसर पर किसानों के लिए वैदिक मंत्रोच्चार पं. पियुष जोशी ने करते हुए ईश्वर से प्रार्थना कि प्रदेश व केंद्र सरकार को भगवान सद्बुद्वी दे ताकि किसानों की समस्या शीघ्र हल हो सके. किसानों की तैयारियां देखते हुए पुलिस हरकत में आ गई थी. एएसपी रचना भदौरिया भी पेटलावद पहुंच कर आंदोलन पर नजर रखी हुई थी। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष महेंद्र हामड़ ने कहा कि आज हमने भगवान को ज्ञापन सौंप कर सरकार को सद्बुद्वी देने की प्रार्थना की है। सरकार कुंभकर्ण की नींद सोई हुई है। धारा 144 लगाकर किसानों को दबाने का प्रयास किया गया है. सरकार ने किसानों की आवाज को धारा 144 लगाकर दबाने की कोशिश की है। प्रभारी मंत्री पेटलावद के दौरे पर आए किंतु किसानों की समस्या सुनने का उनके पास समय नहीं था. यहां तो वे केवल पान और आईसक्रीम खाने आए थे। इस मौके पर मंदिर परिसर में sdm हर्षल पंचोली,  प्रभारी ti सिसोदिया, प्रभारी तहसीलदार समेत  जिला महामंत्री जितेंद्र पाटीदार, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष जीवन ठाकुर, मन्नालाल हामड़, चंदु राठौड़, गोपाल परमार,कमल ठाकुर, संजय राठौड़, प्रभात श्रीवास्तव, गंगाराम भूरिया, पार्षद शंभुडी हरचंद्र डामर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.