किसान ने पीएम को खत लिखकर की अपील ; किसान सम्मान योजना की राशि एक साल हमे मत दो ; सेना को देकर पाकिस्तान को सुधारो

0

सलमान @पेटलावद

भारत – पाकिस्तान के बीच मंडरा रहे जंग के खतरे के बीच मध्यप्रदेश के झाबुआ के एक किसान ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है जिसमे उसने मांग की कि उनके द्वारा लांच की गयी ” किसान सम्मान योजना ” जिसमे लघु एंव सीमांत किसानो को 6 हजार रुपये साल दिए जाते है वह उन्हें ओर देश के किसानो को एक साल ओर ना दे बल्कि इस राशि को भारतीय सेना पर खर्च कर दे ताकी सेना पाकिस्तान को सबक सिखा सके।प्रधानमंत्री को पत्र लिखने वाला किसान झाबुआ जिले के पेटलावद का निवासी है तथा योजना के लाभार्थी की श्रेणी मे आता है । हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत मे किसान महेंद्र हामड ने बताया कि ” जय जवान – जय किसान” नारे के अनुसार ” जवान “पहले उसके बाद किसान ।इसलिऐ मै सहित सारे किसान देश के जवानों ओर सेना के साथ है ओर चाहते है कि सेना को हर तरह से मजबूत किया जाये ।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.