किसानों ने की मांग ऋण जमा करने की तारीख बढ़ाई जाए

0

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से आशीष त्रिवेदी की रिपोर्ट-
फसलों का उचित दाम नहीं मिलने से क्षेत्र के किसान परेशान दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय सहकारी मर्यादित बैंक से उनके द्वारा लिया गया ऋण उन्हें भरना है इसकी फिक्र किसानों को सताने लगी है। गौरतलब है कि जिन किसानों ने सीसीबी ऋण लिया है उसकी भरने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है ऐसे में किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे देखी जा सकती है, अब वे परेशान है कि आखिर इतनी जल्दी वे ऋण भरे, जबकि उन्होंने टमाटर व सोयाबीन की फसले बोई थी उन फसलों का उन्हें उचित दाम नहीं मिला जिससे वे पहले से ही परेशान और ऋण जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी रखी है। टमाटर की फसल बोकर पहले से ही घाटे की मार झेल रहे किसानों की पीड़ा है कि मध्यप्रदेश सरकार ऋण जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दे। इस संबंध में किसान शंभुलाल हीरालाल चोयल से बात की तो उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि टमाटर के सही दाम नहीं मिलने से वे पहले ही आर्थिक बोझ से दबे है और अब बैंक से लिए गए ऋण की अंतिम तिथि नजदीक है। क्षेत्र के किसानों ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मांग की है कि पहले ही आर्थिक बोझ से दबे किसानों को उभारा जाए और सीसीबी बैंक ऋण जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च तक बढ़ाई जाए जिससे वे रबी की फसल बेचकर ऋण को चुका सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.