किसानों का आंदोलन हुआ उग्र, दुकानों में घुसकर फेंके फल-दूध, सब्जी

0

 हरीश राठौड़ पेटलावद-किसान आंदोलन के चौथे दिन आकोशित किसानों ने पेटलावद नगर में हंगामा किया। एक दूध व्यवसायी की दूकान में घुस कर उसका सामान रोड पर फेंक दिया। वहीं सब्जी दुकानों की हजारों क्विंटल सब्जी रोड़ पर फेंकी दी। वहीं एसडीएम सीएस सोलंकी से किसानों तीखी बहस हुई. कई स्थानों पर मारपीट की स्थिति भी निर्मित हुई, जिस प्रकार से किसानों की सब्जियां रोड पर फेंकी गई उससे सभी लोग भयभीत है विभिन्न होटलों पर जाकर होटले बंद करवाई लस्सी व दूध निर्मित अन्य सामग्री बेचने से रोका गया। होटलों पर दूध से निर्मित सामग्री रोड पर फेंकी। पुलिस का कहना है अभी तक कोई रिपोर्ट लिखवाने नहीं आया। वहीं एक व्यापारी का कहना है कि पुलिस नामजद रिपोर्ट मांग रही है में किसी के नाम नहीं जानता इसलिए रिपोर्ट नहीं लिख रहे है। नगर से 24 किमी दूर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होने से अधिकांश पुलिस बल थांदला तैनात था, जिस कारण आंदोलनकारियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस बल भी नहीं था। नगर में सुबह 10 बजे अचानक किसानों की एक टोली आई जिसने बरवेट रङ्क्षड़ से दूध की गाड़ी में से दूध उड़ेलकर नया बस स्टेंड़ पहुंचकर अमूल मिल्क पार्लर की दुकान में आंदङ्क्षलन कारी घूसे और उन्होंने अमूल दूध की थैलियां रोड पर फेंक दी वहीं 15 किलों पनीर भी फेंक दिया। दुकान मालिक का कहना है कि आंदोलनकारी दुकान में जबरन घूसे और सारा सामान अस्त व्यस्त कर दिया।  इसके साथ ही मेरे पास 15 हजार रूपए दूध के रखे हुए थे जो की गायब हो गए, इसके साथ ही मेरा भारी नुकसान हुआ।इसके साथ ही बस स्टैंड पर ही सब्जी की दुकानों पर सब्जियां रोड पर फेंक दी गई,  जिससे भारी नुकसान हुआ लहसुन, प्याज, आलू,बैंगन अन्य हरी सब्जियां रोड पर फेंकने से नगर के मुख्य मार्ग सब्जियों से पट गए। इसके बाद नगर परिषद द्वारा नगर की सभी सडक़े धुलाई गइ। वहीं पुराना बस स्टैंड पर भी एक चाय की दुकान में दूध व चाय रोड पर उड़ेल दी। इस दरमियान वहां दुकान मालिक और नागरिक से किसानों की तीखी बहस हुई मामला मारपीट तक पहुंच गया। इसी प्रकार प्रिंस ज्युस सेंटर पर भी आंदोलनकारियों की दुकान मालिक के साथ मारपीट हुई। नगर में इस प्रकार का माहौल पहली बार देखा गया। इसके साथ ही एसडीएम सीएस सोलंकी आंदोलनकारियों को समझाने के लिए गए तो उनके साथ भी तीखी बहस बाजी की गई। ग्राम रायपुरिया में भी आंदङ्क्षलन कारियों द्वारा दुकाने बंद करवाई गई।

पेटलावद बंद के लिए दिया आवेदन-आंदोलनकारियों ने पेटलावद बंद के लिए एसडीएम सीएस सोलंकी को एक आवेदन दिया और बताया की सोमवार को पेटलावद बंद रखा जाएगा, जिसमें 15 से 20 लोगों के हस्ताक्षर थे। सब्जी विक्रेता भागवंताबाई का कहना है कि मेरी पूरी दुकान रोड पर फेंक दी और मेरी दुकान में से पैसे भी ले गए। भाजपा के पूर्व जिला मंत्री का कहना है कि किसानों ने किसानों का ही नुकसान किया। यह आंदोलन शांति पूर्ण तरीके से हो सकता था। इस तरह का आंतक नहीं फैलाना था। इस संबंध में एसडीएम सीएस सोलंकी से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया गया है। यदि नहीं माने तो प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। इस संबंध में टीआई लोकेंद्र सिंह ठाकुर का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और आंदोलन कारियों हटाया। इसके साथ ही अभी तक कोई रिपोर्ट करने नहीं आया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.