झाबुआ LIVE के लिए दिनेश वर्मा की EXCLUSIVE रिपोर्ट।
पुलिस थाने मे किन्नर & किशोर
झाबुआ के ” रोहिदास माग॔” मे आज कुछ बिहार मूल के किशोर ” किन्नर नसीब जान ” के निवास पर पहुंचे ओर बातो ही बातो मे कहा कि उनकी सोने की चैन मटमैली हो गयी है ओर वे चमका सकते है इस पर किन्नर नसीब जान उनके झांसे मे आ गयी ओर चैन उतारकर चमकाने के लिए दे दी । इसी बीच किशोरो ने केमीकल निकाला ओर चैन को चमकाना शुरु कर दिया ओर नसीब जान के देखते ही देखते चैन पतली होने लगी इस पर नसीब जान ने हंगामा मचा दिया जिससे पडोस के लोग जमा हो गये इस दोरान दो लडके भाग गये लेकिन एक हाथ लग गया जिसे गुस्साऐ लोगो ने जमकर धुन दिया ओर पैदल जुलूस की शक्ल मे थाने ले गये । टीआई भास्करे ने बताया कि मामला दज॔ किया गया है जांच जारी है ।