काॅलेज में समस्याओं को लेकर विद्यार्थियों ने सोंपा ज्ञापन

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठोड़ की रिपोर्ट-
स्थानीय महाविद्यालय क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए छोटा पड़ने लगा है। विद्यार्थियों की संख्या हजारों में पहुंचने लगी है। किन्तु महाविद्यालय में जगह कम पड़ती जा रही है। जिस कारण क्षेत्र के लिए लगभग 300 विद्यार्थियों को इस बार महाविद्यालय में प्रवेश नहीं दिया गया। जिसे लेकर सांसद प्रतिनिधि आशीष मूथा के नेतृत्व में कालेज के छात्र छात्राओं ने प्रभारी तहसीलदार अंतरसिंह कनेश को एक ज्ञापन सोंपा। आकंडो के मायने से देखे तो पेटलावद महाविद्यालय में अभी 1200 विद्यार्थी पढते है। जिनके लिए भी यह कालेज छोटा पड़ रहा है। यदि 300 एडमिशन ओर दे दिए जाए तो स्थिति और अधिक खराब हो जाएगी। जिस कारण से 300 विद्यार्थी आज भी एडमिशन की राह तक रहे है। कालेज में एडमिशन की अंतिम तारिख 8 अगस्त है। कालेज में एक एक कक्षा में 100 बच्चों को बिठाया जा रहा है। जो की क्षमता से अधिक है जिस कारण काफी परेशानी हो रही है। छात्रों की मांग भी जायज है कि आखिर पेटलावद में महाविद्यालय है तो वह बाहर कहां जाए। उन्हे यहा एडमिशन दिया जाना चाहिए। जिसके लिए छात्रों ने ज्ञापन देते हुए सीट बढ़ाने की मांग की है। स्नातक की आर्ट में 300 सीटें फुल हो चुकी है 150 बच्चें वेटिंग में है वहीं स्नातक सांइस में 60 सीटे फुल हो चुकी है। 50 छात्र वेटिंग में है। इसके साथ ही रूक जाना नहीं योजना के छात्रों का रजिस्टेªशन होना बाकी है, जिनकी संख्या लगभग 100 है। इस प्रकार 300 छात्र आज भी प्रवेश लेने के लिए संघर्ष कर रहे है यदि इन्हे प्रवेश नहीं दिया गया तो इन सभी छात्रों का भविष्य अधंकार में हो जाएगा। छात्रों ने आवेदन में स्पष्ट किया है कि यदि प्रवेश नहीं दिया गया तो उग्र आंदोलन भी किया जाएगा। इस संबंध में प्रभारी तहसीलदार अंतर सिंह कनेश से चर्चा की गई तो उनका कहना है छात्रों का ज्ञापन प्राप्त हुआ है। इस संबंध में कलेक्टर को लिख दिया गया है। आगे से जो निर्देश मिलेगें उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
फोटो 13 श्री कनेश को ज्ञापन सौंपते हुए विद्यार्थीगण।

Leave A Reply

Your email address will not be published.