कावडिय़ों को ले जा रहा ट्रैक्टर पलटा, 50 कावडिय़े घायल

0

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगड़वाला की रिपोर्ट-
रविवार को वडलीपाड़ा से देवझिरी जा रहा एक ट्रैक्टर पलटी खा गया। ट्रैक्टर की ट्राली में लगभग कावडिय़े बैठे थे और यह वड़लीपाड़ा से देवझिरी धार्मिक कार्यक्रम में जा रहे थे। जब ट्रैक्टर सेमलिया तालाब के पास वाकड़ पहुंचा तो अचानक मोड़ पर पलटी खा गया। ट्रैक्टर पलटता देख आसपास के ग्रामीण आए और घटना की सूचना डायल-100 व 108 को दी। इसके बाद कोतवाली पुलिस की डायल 100 आई और 108 की मदद से घायल कावडिय़ों को जिला चिकित्सालय इलाज हेतु पहुंचाया गया। इस दौरान मौके पर टीआई भास्करे पहुंचे व घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज हेतु भेजा। वहींकुछ मामूली चोट लगने पर इलाज कर छुट्टी दे दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.