झाबुआ की ” एलआईसी ” कालोनी मे आज सुबह डामोर परिवार के निवास से ” हर्षिता डामोर” नामक एक विवाहिता का शव फंदे पर लटका पाया गया । हर्षिता डामोर इंदोर के काल सेंटर मे काम करती थी ओर हर्षिता का पति ” नीलेश डामोर ” इंदोर होमगार्ड डिविजन मे “प्लाटून कमांडेट ” थे । पूरा परिवार विगत 3 दिनों से झाबुआ मे अपने पुस्तेनी मकान मे आया हुआ था । उसके बाद आज सुबह हर्षिता का शव एक कमरे मे पंखे से लटका पाया गया । मृतक के मायके वालो की ओर से उसकी बडी बहन विनिला ने आरोप लगाया कि हर्षिता के पति नीलेश डामोर का इंदोर मे किसी महिला से अफेयर था जिसके चलते नीलेश अक्सर हर्षिता को मारपीट करता था ओर जान से मारने की धमकी देता था जिसकी रिपोर्ट इंदोर पुलिस मे भी हर्षिता से दर्ज करवाई थी । परिजनों का आरोप है कि हर्षिता ने सुसाइट नहीं किया है बल्कि उसकी हत्या की गयी है । झाबुआ कोतवाली पुलिस ने मग॔ कायम कर जांच शुरु कर दी है टीआई झाबुआ आर सी भास्करे के अनुसार पोस्टमाट॔म के बाद ही स्थति साफ हो पायेगी ।