हितेंद्र पंचाल, मदरानी
मेघनगर थाना क्षेत्र के गुवाली गांव के समीप काली नदी में बीती रात किसी अज्ञात शख्स ने दो टैंकर केमिकल फैलाकर मिला दिया जिससे काली नदी का पूरा पानी प्रदूषित हो गया है। सुबह जब ग्रामीणों ने नदी के पानी को केमिकल युक्त पाया तो पूरे गांव के रहवासियों को सूचना देकर सतर्क किया गया कि वे न सिर्फ इस पानी का इस्तेमाल न करे बल्कि अपने पशुओं को भी यह पानी न पिलाए। सूचना के बाद रंभापुर पुलिस चौकी इंचार्ज पायल शर्मा मौके पर पहुंची है तथा राजस्व अधिकारियों का इंतजार किया जा रहा है। ग्रामीण जब अनास एवं देमारा डेम पहुंचे तो पाया कि डेम के एक हिस्से में यह केमिकल मिलाया गया है और यहीं से शायद रिसकर यह काली नदी में मिला है। ग्रामीण इसे साजिश के रूप में देख रहे हैं। कसन पटेल का कहना है कि यह किसानों की फसलों को बर्बाद करने, उनके पशुओं को मारने की साजिश है इसकी विस्तार से जांच होना चाहिए तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाना चाहिए। फिलहाल पुलिस मामले की प्रारंभिक जांच कर रही है।
)
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी
नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।