कालियाबड़ा को उन्नत गांव बनाने पर मानव संसाधन मंत्री ने आशीष सक्सेना को दिया सर्वश्रेष्ठ कलेक्टर का अवार्ड

0

झाबुआ लाइव के लिए अब्दुल वली पठान की रिपोर्ट-
उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत झाबुआ जिले के झाबुआ विकासखंड के चयनित ग्राम कालियाबडा में शासन की मंशानुसार स्वच्छता एवं ठोस तथा द्रव अपशिष्ट के प्रबंधन के लिए सारे कार्य किये जाने पर कलेक्टर आशीष सक्सेना को सर्वश्रेष्ठ कलेक्टर का अवार्ड आज नई दिल्ली में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मानव संसाधन विकास मंत्री भारत सरकार प्रकाश जावडेकर द्वारा प्रदान किया गया।
कालियाबडा को उन्नत गांव बनाने के लिए मिला अवार्ड
उन्नत भारत अभियान अंतर्गत जिले के ग्राम कालियाबड़ा को उन्नत बनाने के सभी तरह के प्रयास किये गये। गांव में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सभी घरों में शौचालय निर्माण करवाया गया एवं लोग शौचालय का उपयोग भी कर रहे है स्वच्छता के प्रति लोगो में जागरूकता के लिए स्कूली बच्चों की वानर सेना प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रेरकों द्वारा विशेष प्रयास किए। फलस्वरूप स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता आई है। ग्रामीणजन गांव को स्वच्छ रखने के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते है। गांव में ठोस एवं द्रव अपशिष्ट प्रबंधन के लिए भी विशेष प्रयास किए गए। गांव में इसके लिए नाडेप का निर्माण करवाया गया। ग्रामीण अपने घरों से निकलने वाला कचरा अब नाडेप में डालते है। नाडेप में कचरे से बनी खाद का उपयोग घर के पास बनी पोषण वाटिका एवं अपने खेतों में कर रहे है। गांव के घरों से निकलने वाले गंदे पानी के प्रबंधन के प्रति भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया है। घर से निकलने वाले पानी का उपयोग ग्रामीण पोषण वाटिका में कर रहे है। पोषण वाटिका के लिए सब्जी के बीज उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रदाय किए गए। अब ग्राम कालियाबडा के ग्रामीण अपनी पोषण वाटिका में उत्पादित सब्जियों का उपयोग खाने में कर अल्प पोषण से होने वाली बीमारियों से भी बच सकेगे।
ग्रामीणों को कलेक्टर ने जोड़ा आजीविका से
ग्राम कालियाबड़ा के ग्रामीणों को आजीविका के अवसर उपलब्ध करवाने में भी प्रशासन ने अपना सहयोग प्रदान किया। झाबुआ जिले की पहचान बन चुकें कडक़नाथ, मुर्गीपालन के लिए ग्रामीणों को चूजे प्रदाय किये गये एवं गांव के निकट स्थित तालाबों में मछलीपालन के लिए समिति बनाई गई है। मछलीपालन से भी ग्रामीण जन अपने परिवार के लिए अतिरिक्त आय अर्जित कर सकेंगे। कालियाबडा के बालाभाई ने बताया कि वे कडकनाथ पालन से अच्छी आय अर्जित कर रहें है वे जिले सहित पडौसी राज्य गुजरात में भी कडक़नाथ मुर्गियों का विक्रय करते है। ग्राम कालियाबडा में फलियों को जोडने के लिए सीसी रोड बनाई गई है। गांव के उप स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा ग्रामीणों को नियमित स्वास्थ्य सेवाएं दिया जाना सुनिश्चित किया गया। गांव के आंगनवाड़ी केन्द्र का संचालन भी नियमित रूप से किया जा रहा है। गांव में बैंक सेवाएं सुलभ करवाने के लिए बैंक मित्र द्वारा सेवाएं नियमित दी जा रही है। बैंक मित्र द्वारा गांव में जाकर ग्रामीणों के छोटे-छोटे भुगतान जैसे पेंशन, रोजगार गांरटी योजना की मजदूरी एवं शासन की अन्य योजनाओं की राशि का भुगतान ग्रामीणो को किया जाता है। इससे वे शहर में आवागमन में होने परेशानी से बच जाते है एवं गांव से शहर तक आने जाने का किराया एवं समय भी बच जाता है। ग्रामीण दुबला ने बताया कि पहले उन्हे बैक से लेन-देन करने के लिये छोटे-छोटे भुगतान लेने के लिए पिटोल अथवा झाबुआ जाना पडता था। इससे उनका पूरे दिन का समय आवागमन में ही खर्च हो जाता था एवं आवागमन में पैसा भी खर्च होता था। गांव में ही बैंक मित्र के आ जाने से अब उनका पैसा व समय दोनों ही बच गये है। गांव की महिला सरपंच अंजू मेंडा भी गांव के विकास के प्रति समर्पित है वे गांव के विकास एवं शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को देने के लिए घर-घर जाकर जानकारी देती है। गांव को उन्नत बनाने तथा ग्रामीणो की खुशहाली एवं गांव की स्वच्छता के लिए प्रशासनिक मुखिया के रूप में कलेक्टर आशीष सक्सेना द्वारा किये गये लगातार प्रयासों से गांव तो खुशहाल हुआ ही साथ ही स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत गांव कालियाबड़ा में स्वच्छता के लिए ठोस एवं द्रव प्रबंधन की व्यवस्था ग्रामीणो के उपयोग अनुसार करने पर गुरुवार को भारत सरकार द्वारा कलेक्टर झाबुआ को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ कलेक्टर का अवार्ड प्रदान किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.