मोटरसाईकिल, आभूषण, नगदी तथा देशी कट्टा बरामद
झाबुआ। बीती 19 मार्च को शाम पौने 5 बजे अज्ञात बदमाशों द्वारा मोद नदी पर पांच कानाका के बीच एक अल्टो कार को बाइक से पीछा कर कार में बैठी सवारियां पर देशी कट्टा अड़ाकर आभूषण एवं मोबाइल लूट लिया था, जिसके आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए है। पिटोल पुलिस की टीम द्वारा 3 आरोपियों को गिरफतार किया गया है। जिन्हें बुधवार को दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस दौरान झाबुआ एसडीओपी एसआर परिहार ने पत्रकारों को इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एसडीओपी परिहार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बीती 19 मार्च को षाम पौने पांच बजे अल्टो कार एमपी 09 सीजी-2877 का दो बाइक पर छह युवकों द्वारा सवार होकर पीछा किया गया था एवं वाहन को मोद नदी पर पांच का नाका के बीच रोका। कार में बैठी सवारियों पर बदमाशों ने देशी कट्टा अड़ाया और उनसे सोने की दो चेन, चार कान के टॉप्स एवं एक मोबाइल लूटकर बदमाश फरार हो गए थे। घटना का संपूर्ण अनुसंधान पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया।
सूचना मिलने पर की कार्रवाई
गत 8 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाईकिल पर बैठकर कुछ संदिग्ध बदमाश चोरी-लूट करने की नियत से पिटोल एवं हाईवे पर लगातार घूम रहे है। पिटोल चौकी प्रभारी आषुतोश मिठास, प्रधान आरक्षक शिवकुमार शर्मा, आरक्षक पवन, सोहन, चालक अनसिंह द्वारा इंदौर-अहमदबााद हाईवे पर महेश ढाबे के सामने उक्त संदिग्ध बाइक सवारो को रोकने पर वह बाइक छोड़कर भागने लगे। इस दौरान एक बदमाश द्वारा देशी कट्टे से फायर किया गया। तीन बदमाशों को घेराबंदी कर पुलिस द्वारा पकड़ा गया एवं मौके पर उनसे एक बाइक एक लोहे की रॉड, तीन 12 बोर के कारतूस तथा फायर किया गया 12 बार का खाली खोखा जब्त किया गया। पुलिस द्वारा हेरू पिता गोरचंद नहरता निवासी पतरा, दिनेश पिता तोलिया बारिया एवं मुकेश उर्फ मानसिंह पिता मल्लू बारिया निवासी रूनखेड़ा को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ करने पर आरोपियों ने उक्त घटना को करना स्वीकार किया।
Trending
- तेंदुए के हमले से फॉरेस्ट जवान हुआ घायल
- प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया, हिन्दू संगठन ने किया विरोध
- जीवरी घाटी और माही पुल पर पथराव की वारदात, हमलावर फरार
- मोहर्रम पर ढोल ढमाकों के साथ निकला ताजियों का जुलूस
- श्रावण से पहले शिव भक्ति में डूबा जोबट नगर, 20 किमी लंबी नगर परिक्रमा शुरू
- वॉटर टैंक के अंदर गिरी गाय, गौसेवकों ने रस्सी के सहारे बाहर निकाल कर दिया उपचार
- हरियाली महोत्सव के तहत थाना जोबट के परिसर में किया पौधारोपण
- अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर हुआ विशेष कार्यक्रम, योजनाओं की जानकारी दी
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर काम का बढ़ता बोझ, मानदेय और उत्पीड़न का सवाल
- संघर्ष से सफलता तक : बालिका गृह की बेटियों ने जीता अंतर्राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में स्वर्ण
Prev Post