कार्तिक पुर्णिमा पर  निकला श्रीजी भगवान का रथ

0
7रानापुरः-    कार्तिक पुर्णिमा के पावन दिन नगर मे दि. जैन समाज द्वारा श्रीजी भगवान का रथ निकला गया। शोभायात्रा मे श्रद्वालुओ ने भगवान के श्रीफल-अक्षत से भगवान के दशर्न कर धर्म लाभ लिया। श्रद्वालु थिरकते नजर आये। गाजे-बाजो से निकली यात्रा मे भगवान भक्ति के गीत लोगो मोह लिया। जुलुस अग्रवाल दि. जैन मदिंर से प्रांरभ होकर दि. जैन बडा मदिंर, एम.जी.रोड, सुभाष मार्ग, चन्द्रषेखर आजाद मार्ग, जवाहर मार्ग, षिवाजी चैक अन्य प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः मदिरजी पहुचा। वहा भगवान का विधी-विधान के साथ अभिषेक, शांतिधारा की गई। इस शूभ अवसर पर अग्रवाल दि. समाज के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, दषहुमड जैन समाज के अध्यक्ष हसमुखलाल कोडिया, रमेषचन्द्र अग्रवाल, मांगीलाल अग्रवाल, विमल अग्रवाल, षषिकान्त पंचैली, आजाद डोसी, अषोक अग्रवाल, जयंतिलाल अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, राजेष अग्रवाल, कमल पंचोली, अन्य समाजजन महिलाये, युवक-युवतिया, बच्चे उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.