झाबुआ लाइव डेस्क के लिऐ ” जितेंद्र राठौड ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट
चित्र क्रमांक 1
पेटलावद ब्लास्ट के आरोपी ” कांसवा” परिवार के बीजेपी नेताओं से करीबी का आरोप लगता रहा है मगर आज दोपहर ढाई बजे के आसपास पेटलावद कोर्ट कैंपस मे एक तस्वीर बनी जिसमे पेटलावद की प्रथम नागरिक संगीता भंडारी के पति विनोद भंडारी तेजी से एक पुलिस की बस की तरफ सामने की ओर से आऐ ओर बस के दाहिने ओर बैठे मुख्य आरोपी राजेंद्र कांसवा के परिवार के लोगो जिनमे फूलचंद एंव नरेंद्र कांसवा भी शामिल थे उनसे मुलाकात ओर संवाद करते दिखाई दिए । हालांकि तकनीकि तौर पर यह अपराध नही है लेकिन राजनीतिक तौर पर यह तस्वीर कांग्रेस के उन आरोपों की पुष्टि करती है जो उन पर कांसवा के करीबी होने का कहकर लगाए जाते रहे है इस बारे मे विनोद भंडारी का पक्ष नही मिल सका है क्योकि उनसे संपर्क नही हो पाया । हम कल उनका पक्ष जानकर आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे ।