झाबुआ Live डेस्क के लिऐ ” मुकेश परमार” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।
झाबुआ पूर्व केन्दीय मंत्री पुर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एंव रतलाम – झाबुआ के सांसद कांतिलाल भुरियपा इंदौर- अहमदाबाद नेशनल हाइवे नंबर 59 के म.प्र के 171 कि.मी के हिस्से की दुर्दशा और उससे हो रही दुर्घटनाओ एंव मौतो से दुःखी है। लिहाजा वे आगामी 1 जुन बुधवार को अपना जन्मदिन नही मनाएगे और जन्मदिन पर हाइवे की दुर्दशा को दुर करने के लिए अपने हजारो समर्थको एंव कॉग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ नेशनल हाइवे पर फुलमाल तिराहे पर विशाल जंगी धरना प्रदर्शन करेगे इस संबंध में सासंद श्री कांतिलाल भुरिया ने बताया कि मोदी सरकार इस हाइवे की दुर्दशा पर उदासीन है। जब कि लगातार हादसे हो रहे है। और लोग मारे जा रहे है। इस हाइवे को बनाने कि जिम्मेदारी एजेन्सी नेशनल हाइवे आर्थोरिटी ऑफ इंण्डिया हाथ पर हाथ धरे बैठी है। और उल्टा हाइवे में देरी के लिये जिम्मेदार प्टत्ब्स् नामक निर्माण कम्पनी की तरफदारी कर रही है।
भुरिया का कहना है कि वे इस मामले में केन्द्रीय परिवहन मंत्री निहित गडकारी से मिलकर भी मॅाग कर चुके है कि भारत सरकार इस अधुरे हाइवे के निर्माण में रूचि ले लेकिन पुरी सरकार और उसकी एजंन्सी उदासीन है। क्योकि यह हाइवे आदिवासी इलाके के लिये बेहत अहम हैं। और मोदी सरकार नही चाहती की आदिवासी समाज मुख्य धारा के नगरो से जुडे। भुरिया ने आहवान किया कि आगामी 1 जुन को होने वाले नेशनल हाइवे इन्दौर – अहमदाबाद को शीघ्र पुर्ण करने को लेकर होने वाले जंगी धरना प्रदर्शन में हिस्सा ले। ताकि सरकार को बाध्य किया जा सके कि वह इसे जल्दी पुर्ण करवाये।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री निर्मल मेहता जिला पंचायत अध्यक्ष एंव जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया युवा नेता डॉ. विक्रांत भूरिया पुर्व विधायक वीरसिंह भूरिया एंव वालसिंह मेडा जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाश राका ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद डामोर ,जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट एंव समस्त जिला कांग्रेस एंव ब्लाक कांग्रेस जिला युवा कांग्रेस ,सेवादल ,एन एस यू आई, महिला कांग्रेस ,पूर्व विधायक गन ,जनप्रतिनिधि,सरपंच संघ ,विभिन्न मोर्चा पदाधिकारियो ने अपिल कि है कि इस जन आंदोलन को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन को सफल बनावे ।