कांग्रेस सांसदों का निलंबन लोकतांत्रिक इतिहास का काला दिन: कांग्रेस

0

झाबुआ लाइव के लिए अबदुल वली पठान की रिपोर्ट-
9 8कांग्रेस सांसदों के निलंबन का आज मध्यप्रदेश भर में विरोध किया जा रहा है। झाबुआ के स्थानीय कलेक्टरेट कार्यालया पर युवा कांग्रेस ने विरोध स्वरूप हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन किया। लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने भी कांग्रेस सांसदों के निलंबन की कार्यवाही को गलत बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहले कलेक्टरेट कार्यालय परिसर पर एकत्रित हुए और बाद में श्रृंखलाबद्ध होकर हाथों में बैनर ले कर कलेक्टर कार्यालय की ओर गए और अपना आक्रोश व्यक्त किया।

सांसदों का निलंबन हो रद्द

इस दौरान लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आशाीष भूरिया ने कहा कि लोकसभा स्पीकर द्वारा कांग्रेस के 25 सांसदों का निलंबन भारत में लोकतांत्रिक इतिहास का काला दिवस है। केन्द्र सरकार ने समूचे विपक्ष की आवाज को दबाने का कृत्य किया है। लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की गई है। भूरिया ने कहा कि सांसदों का निलंबन अलोकतांत्रिक है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने कहा कि सरकार पहले आईपीएल भ्रष्टाचार में लिप्त ललित मोदी से भगोडे की मदद करने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटाले में लिप्त प्रदेष के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का इस्तीफा ले ,उसके बाद सदन में चर्चा कराए। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष मानसिंग मेडा ने भी संबोधित करते हुए निलंबन की कार्यवाही को अलोकतात्रिक बताया तथा तत्काल स्पीकर से सांसदों के निलंबन को रद्व करने की मांग की। लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आषीश भूरिया के नेतृत्व में तहसीलदार महोदय को एक ज्ञापन भी सोंपा गया। इस अवसर पर शंकर सिंह भूरिया, गौरव सक्सेना, प्रशांत बामनिया, बबलु कटारा, ऋषि डोडियार, विनय भाबोर, विजय भाबोर, वरूण मकवाना, वसीम सैयद, अविनाश डोडियार, कान्हा गंुडिया, रवि ठाकुर, खेतीया सरपंच, षांतुमावी, सोनु , गुलाब भाई, धारू आदि सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.