झाबुआ। जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस की स्थापना के 131 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 72 प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पार्टी संस्थापक एहो हयूम द्वारा 28 दिसंबर 1885 को की गई थी। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष मानसिंह मेडा ने ध्वजा रोहण किया तथा सभी ने देश के कांग्रेस के जांबाज सपूतो को स्मरण कर उनके पद चिन्हो पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि पूर्व विधायक गंगाबाई बारिया, जेवियर मेडा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष चंदू भाई पडियार एवं जिला पंचायत सदस्य रूपसिंग डामोर थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष मानसिंह मेडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का संगठन बहुत मजबूत होकर इसका 130 वर्ष का इतिहास रहा है। पूरे देश में इतनी पूरानी एक ही राजनैतिक पार्टी है। कांग्रेस के नेताओं ने देश के लिए स्वतंत्रता आन्दोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा उन्होने प्राण न्योछावर कर देश की रक्षा की है तथा देश को अंग्रेजो की गुलामी से मुक्त कराया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनजन की पार्टी है। इसे मजबूत करने के लिये कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगेवान होकर पार्टी का जनाधार बढाना होगा।पूर्व विधायक गंगाबाई ने इस अवसर पर कहा कि देश ने महात्मा गांधी की अगुवाई में आजादी प्राप्त की है। हमें पार्टी के संगठन को सभी मतभेद बुलाकर पार्टी को मजबूत करना होगा तभी हम केन्द्र और राज्य में अपनी सरकार बना सकते है। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष चंदू भाई पडियार ने कांग्रेस की एकता पर जोर देते हुए कहा कि देश ने महात्मा गांधी की अगुवाई में आजादी प्राप्त की तथा अंग्रेजों द्वारा खोखली की गई अर्थ व्यवस्था को मजबुत बनाया। ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनता के बीच मे जाकर सर्व जन हिताय का काम करना होगा। बगैर एकता के हम लक्ष्य को प्राप्त नही कर सकते है। कांग्रेस पार्टी ही आम जन एवं गरीबों की पार्टी है तथा उसी के नेतृत्व में देश का भला हो सकता है। कांग्रेस के दिवंगत नेता महात्मा गांधी, पं. जवाहर लाल नेहरू, मोलाना अब्दुल कलाम आजाद, सरदार पटेल, लालबहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी को याद किया तथा उन्होने युवाओं को कांग्रेस पार्टी से जुड़ कर राष्ट्र की सेवा करने का आव्हान किया।शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटू अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक ऐतिहासिक पार्टी है तथा कांग्रेस जांबाज नेताओं ने जो बलिदान दिया है उसे कांग्रेस पार्टी हमेशा याद रखंेगी। उन्होने कांग्रेस नेताओं से आव्हान किया कि वे पूर्व एवं दिवंगत नेताओं के बलिदान को याद रखें एवं उन्हें अपना आदर्श माने एवं आम जनता के दुःख दर्द मंे सहभागी बने।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजराजसिंह पुरोहित, जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, पूर्व जनपद अध्यक्ष शंकर भाई भूरिया, सरपंच कान्हा भाई गुंडिया आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने किया एवं आभार जिला एनएसयूआई अध्यक्ष विनय भाबोर ने माना। कार्यक्रम के पश्चात स्थापना दिवस के अवसर पर अतिथिगणों द्वारा पूर्व विधायक गंगाबाई बारिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजराज सिंह पुरोहित, सरदार सैयद, नाना भाई धरमपूरी तडवी, सोमला भाई नवागांव एवं देवाभाई सरपंच जुनागांव को ग्यारवी बार बनने पर उनका पुष्पहार से स्वागत कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर बेबी बारिया, रजनी चोहान, अमरा डामोर, प्रेमा भाबर, कलजी पंडा, दीपक भूरिया, विजय भाबोर, राजेश डामोर, धुलु भाई, प्रदीप राजपुरोहित, रिंकु रूनवाल, मुदित शर्मा, राजु डामोर, रमेश कटारा, कलसिंग हटिला, पानसिंग उंकार, विरमल वसुनिया, भारू मावी, धुलेसिंग, अनसिंग ढेबर, अनसिंग उमरिया वेजंत्री, मुकेश नाना सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।
Trending
- शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद महाविद्यालय में बनी नई कार्यकारिणी, इन्हें मिला ये दायित्व…
- शासकीय शिक्षक के ऊपर नाबालिक छात्रा के शारीरिक शोषण का आरोप, परिजन पहुंचे थाने.. छात्रा के बयान एवं कार्यवाही जारी
- खंडवा बड़ौदा स्टेट हाईवे पर हुआ सड़क हादसा, वाहन सवार चार लोग घायल हुए
- जैन समाज मे खुशियां छाई, पूण्य सम्राट की प्रतिमा के नगर प्रवेश पर गुलाल से खेली होली
- 9वीं के 27 और 6ठी कक्षा के 38 विद्यार्थियों काे बांटी साइकिल
- कार्य में लापरवाही के कारण हॉस्टल अधीक्षक पद से मूल पदस्थ पद पर कार्यमुक्त किया
- जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल
- कृष्णा फासकेम में मजदूर की हादसे में हुई मौत
- खंडेला धाम से आए रथ का आम्बुआ के खंडेलवाल परिवार ने किया स्वागत
- ओवरलोड डंपरों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर सरपंच प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन