कांग्रेस ने पूछा भाजपा प्रत्याशी से सवाल निर्मला बताए कि पिताजी ने कौन से काम अधूरे छोड़े थे, जिनकों वे पूरा करना चाहती हैं?
झाबुआ- जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निर्मल मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने आज जारी बयान में रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी निर्मला भूरिया से पूछा है कि वे इन दिनों अपने जनसंपर्क के दोरान बार-बार एक ही बात दोहरा रही है कि पिता के अधूरे कार्य पूरे करने वे उपचुनाव में प्रत्याशी बनी है। कांग्रेस उनसे जानना चाहती है कि उनके पिता स्व.दिलीप सिंह भूरिया ने ऐसे कौनसे कार्य अधूरे छोड़े हैं जिनको वे पूरा करना चाहती है और मतदाताओं के सामने बार-बार उसका जिक्र भी कर रही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि चुनाव एवं उपचुनाव में प्रत्याशी अपनी उपलब्धियों एवं संकल्पों के आधार पर मतदाताओं से वोट मांगते हैं। इस उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ऐसा ही कर रहे है ओर रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं के सामने खुलकर उपलब्धियों को और उपचुनाव जीत कर क्षेत्र के विकास के लिए क्या कुछ करने वाले है, उसके बारे में बता रहे है। इन्होने अपने सांसदकाल राज्य एवं केन्द्र में मंत्री काल में इस पिछड़े क्षेत्र के विकास के लिए जो उल्लेखनीय कार्य किए है, अपने मतदाताओं के सामने उसका लेखा-जोखा भी प्रस्तुत कर रहे है। यदि निर्मल भूरिया वास्तव में एक ‘‘गंभीर प्रत्याशी’’ है तो कांग्रेस की चुनोती है कि वे भी अपनी उपलब्धियों को लेकर मतदाताओं के बीच जाएं केवल मोदी और शिवराज की माला जपने से उपचुनाव की वैतरणी वे कभी पार नहीं कर सकेंगी। कांग्रेस के तीनों नेताओं ने आगे कहा है कि आज की राजनीति में पिछलग्गुओं के लिए कोई गुंजाईश नहीं है आखिर वे कब तक ‘‘कमजोर जमीन’’ पर यूं राजनीति करती रहेंगी? वे तो विधायक के रूप में भी अपने क्षेत्र के विकास के लिए भी कुछ खास नहीं कर पाई है। अपने पिछड़े क्षेत्र की जनता की समस्याओं को उन्होने कभी दबंगई के साथ विधानसभा ओर अन्य मंचों पर नही उठाया।