कांग्रेस का ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन में वरिष्ठ कांग्रेसी हुए एकजुट, सांसद कांतिलाल भूरिया को लोस चुनाव में जीताने का लिया संकल्प
भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
पिटोल ब्लाक के अंतर्गत रविवार को विशाल कांग्रेस का सम्मेलन संपन्न हुआ। इस मौके पर सरपंच काना गुंडिया, जनपद सदस्य पेमा भाबोर के साथ क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता वापस कांग्रेस के लिए काम करेंगे। झाबुआ ब्लॉक सरपंचों के साथ राणापुर बोरी ब्लॉक के सरपंच भी शामिल हो गए और जो कार्यकर्ता ने जेवियर मेडा के लिए काम किया था वे सभी आज झाबुआ रतलाम संसदीय क्षेत्र के सांसद कांतिलाल भूरिया एवं युवा कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस के पक्ष में कार्य करने के लिए राजी हो गए व लोकसभा चुनाव में सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और सांसद कांतिलाल भूरिया को फिर से सांसद बनाने के लिए एकजुट हो गए है। इसी के साथ सभी कांग्रेसियों ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में स्वागत समारोह के बाद प्रमुख वक्ता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमेंद्र डामोर ने अपने अंदाज में कहा कि जो विधानसभा चुनाव में गलती हो गई है उसे सब मिलकर दूर करें और एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे। इसके पश्चात पिटोल सरपंच काना गुंडिया ने कहा कि कुछ भूल हमारी कुछ भूल तुम्हारी के साथ सब भूल जाएं। अब हम लोकसभा चुनाव में कोई गलती नहीं करेंगे और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार के साथ दिल्ली में भी कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। इस सभा में पूर्व मंडी अध्यक्ष शांतिलाल पडियार, धर्मेंद मचार, धूमा भाबोर आदि लोगों ने संबोधित किया। वहीं युवा नेता डॉ विक्रम भूरिया ने कहा कि हम एक बार चुनाव जरूर हार गए हैं और जिंदगी से नहीं हारे हैं। झाबुआ विधान सभा को झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री ने गोद लिया है और सभी कांग्रेस सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन मेरी देखरेख में होगा और सरकार द्वारा जो भी वादे किए हैं वह सभी पूर्ण का होंगे सरकार का वादा किसानों का 2 लाख रुपए का कर्जा माफ किया, जहां जरूरत होगी वहां बिजली, सडक़, तालाब आदि रोजगार मुखी कार्यक्रम चलाएंगे, जिसमें हमारे आदिवासी भाइयों को मजदूरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़े। डॉ. भूरिया ने कहा कि आप मुझे 24 घंटे में कभी भी मिलकर अपनी समस्या बता कर समाधान करा सकते हैं मैं आपके लिए हमेशा तैयार रहूंगा परंतु आप मुझे आश्वस्त करें कि जो गलती हम विधानसभा में हो गई ऐसी कोई गलती लोकसभा में नहीं दोहराएंगे।
मोदी सरकार पर गरजे सांसद कांतिलाल भूरिया
इस सम्मेलन को सांसद भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं केंद्र में कृषि मंत्री था तब मैंने 72 हजार करोड़ रुपए की किसानों की ऋणमाफी करवाई थी, जब मेरे ही कार्यकाल में झाबुआ जिले में रोड, बिजली, पानी ,तालाब आदि मूलभूत सुविधाएं मिली है और जब मैं मध्य प्रदेश में शिक्षा मंत्री था तब मैंने जिले में जगह-जगह स्कूल, कॉलेज, आंगनवाड़ी, हॉस्टल आदि खुलवाए यह सभी कांग्रेस और मेरी देन है। क्योंकि जितने भी योजनाएं कांग्रेस ने चलाई उसे भाजपा ने बंद करवाई। मैंने मोदी जी से लड़ाई लडक़र रोजगार वाली योजनाओं को चालू करवाया। सांसद ने झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक गुमान सिंह डामोर को हैंडपंप खुदाई का ठेकेदार बताया जो पीएचई का अधिकारी रहते हुए भोपाल में करोड़ों रुपए घोटाला किए और उसी घोटाले के रुपयों को बांटकर चुनाव जीत गया, तो जेवियर मेडा को भी भारी रकम देकर वोट काटने का ठेका दिया । सांसद भूरिया ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुलाकर कहा कि झाबुआ के लिए जितना भी पैसा चाहिए मैं दूंगा आप आपके संसद क्षेत्र का विकास करें, अभी हमने किसानों का 2 लाख का कर्ज माफ किया है। हम महिलाओं के लिए बचत समूह में दिया कर्जा भी माफ करेंगे और महिलाओं से आवेदन लिए उन्होंने कहा की मोदी की नोटबंदी काला धन 15 लाख खाते वाली बात केवल जुमला साबित हुई, किसी के खाते में 15 लाख नहीं आया। मोदी सरकार केवल फेकू सरकार है। इस सभा में भाजपा छोडक़र कांग्रेस में शामिल हुए एवं मिंडल एवं कायड़ावद के ग्राम पंचायत के सरपंच का नाम चेन सिंह, कसना ने सार्वजनिक रूप से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस कार्यक्रम में पिटोल से राजेश बड़दवाल, पूर्व सरपंच नाना, सुरेश बड़दवाल, पप्पू पंचाल, घनश्याम पंचाल, अब्बासी बोहरा, हन्नान बोहरा, दिनेश सरताना, बावड़ी सरपंच टीटु बबेरीया, पूर्व काकरादरा सरपंच गुमान सिंह, धर्मेंद्र मचार, जयसिंह मचार, कुका पंचाल, जितेंद्र सिंह ठाकुर, जगदीश चंद्र नागर, किशन नागर, दीपेश नागर, नितेश नागर, खूनसिंह गुंडिया, माना गुंडिया, बालू बिलवाल, खेड़ी तड़वी धूम सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एवं महिलाओं ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया इस सम्मेलन का संचालन ठाकुर निर्भय सिंह ने किया एवं आभार जनपद सदस्य प्रेमा भाबोर ने माना।
)