झाबुआ- शुक्रवार को झाबुआ जिले के पेटलावद विधानसभा के हायर सेकण्डरी ग्राउंड पर एक विशाल कांग्रेस सम्मेलन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी प्रकाश राका, पूर्व विधायक वालसिंह मेडा ने बताया कि केन्द्र और भाजपा सरकार की जनविरोधी रीति-नीति, खाद्यान्न की कालाबाजारी, बडती महंगाई, नकली खाद-बीज का अवेध कारोबार तथा व्यापम एवं छात्रवृत्ति जैसे महाघोटाले, जिले की बिगडती कानून व्यवस्था, जिले में हो रहे भ्रष्टाचार एवं घोटाले आदि मुद्दों को लेकर शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से एक विशाल सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी श्रीमोहन प्रकाश जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादवजी, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीरामेश्वर नीखराजी एवं पूर्व रेल राज्यमंत्री श्रीनारायण भाई राठवा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद कातिलाल जी भूरिया, रजनीश सिंह विधायक, पूर्व विधायक प्रताप ग्रेवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्रीकलावती भुरिया, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार, सुरेशचंद्र जैन (पप्पू भैया), युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भुरिया, जिला सेवादल संगठक राजेश भटट, एनएसयूआई अध्यक्ष विनय भाबोर, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मेड, जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव, हर्ष भटट सहित प्रदेश कांग्रेस के नेतागण, विधायकगण एवं पूर्वविधायकगण एवं अन्य जिलों के जिलाध्यक्षगण विशेष रूप से शामिल होंगे तथा इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हनुमंतसिंह डाबडी, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, वीरसिंह भूरिया, रतनसिंहजी भाबोर, जिला कांग्रेस महामंत्री सलीम शेख, सुरेश मुथा, कांग्रेस नेता चंद्रवीर सिंह राठौर, रूपसिंह डामोर, कलावती गेहलोत, अकमालसिह डामोर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मन्नालाल हामड, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सारंगी अग्निनारायण सिंह, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रामा केमता डामोर, फतेसिंह, आयदीन पटेल, महिला ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष पेटलावद श्रीमती गेंदा सिंगाड, श्रीमती दितु नानुराम सारंगी, श्रीमती शारदा भाबोर रामा, प्रदीपसिंह तारखेडी, अजय वोहरा, हीरालाल डाबी, लाबु चारण, सुखराम सरपंच, नरेन्द्र कटकानी, महेन्द्र सिंह राठौर, डुंगरसिंह जी रायपुरिया, घनश्यामसिंह राठौर, मनोहरसिंह राठौर, जमुनालाल पाटीदार, कलसिंह भुरिया, कमलेश बम, कनु भाई राठौर आदि ने इस सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में इस सम्मेलन में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
Trending
- जनसुनवाई में पहुंची बेसहारा महिला, पति की मौत के 4 साल बाद भी नहीं मिली कोई सरकारी सहायता
- वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को जन-जन तक पहुंचाकर भाजपा की नीतियों के खिलाफ जनजागरण जारी रखा जाएगा : मुकेश पटेल
- कलेक्टर नीतू माथुर ने आगामी त्योहारों में मिलावटी सामग्री एवं खाद्य पदार्थों पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के निर्देश दिए
- शहर के बीच रहवासी इलाके में मिला पटाखों का अवैध भंडारण, पुलिस ने एक को हिरासत में लिया
- विधायक ने कलेक्टर से की सौजन्य मुलाकात, जनहित व विकास कार्यों पर हुई सकारात्मक चर्चा
- अथिति शिक्षकों को तीन माह से नहीं मिला मानदेय, बीईओ को आवेदन सौंपा
- कार से किया जा रहा था अवैध शराब का परिवहन, पुलिस ने धरदबोचा
- सिवनी हवाला मानी लूट मामला: सीएम डॉ. मोहन यादव का कड़ा रुख
- चोरो के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े सुने मकान को बनाया निशाना, घर से 2 किलोग्राम चांदी के आभूषण एवं नक दी ले उड़े चोर
- बेटवासा में जनपद पंचायत भवन निर्माण को लेकर नाराज ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
Prev Post
Next Post