कांग्रेस का जनवेदना सम्मलेन में जुटे हजारों कांग्रेसी

0

अलीराजपुर लाइव के लिए जोबट से पारस सिंह भदौरिया की रिपोर्ट-
आज जोबट में अगाल धर्मशाला में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा नोटबंदी के खिलाफ केंद्र सरकार के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने विरोध स्वरूप एक बैठक का आयोजन किया जिस में केंद्र सरकार द्वारा 8 नवंबर को अचानक 1000 व 500 के नोटबंद करने के कारण आमजन व गरीबों के साथ व्यापारियों को होने वाली परेशानियों को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने ध्यान आकर्षित करवाया। इसके साथ ही केन्द्र सरकार की नोटबंदी के अविवेकपूर्ण व बिना तैयारी के निर्णय के कारण आम जनता को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा कई लोगो को दिन-रात बैंकों की लाइन में अपना ही रुपया निकालने के लिए लाइन में खड़ा रहने के कारण अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा। सभी वर्गो के लोगो का काम चोपट हो गया। इसको लेकर आज अगाल धर्मशाला में बैठक रखी, जिसके मुख्य आथिथि जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सरदार पटेल थे। सभा में केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले का विरोध किया गया।
नोटबंदी से हर कोई क्षुब्ध-
कार्यक्रम शुरुआत में मुख्य अतिथि सरदार पटेल का पुष्पमाला पहनाकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुरु अजनार ने स्वागत किया गया। सभा में संचालन ब्लॉक कांग्रेस सचिव रफीक बादशाह कर रहे थे। सभा में सबसे पहले ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की केंद्र की नोटबंदी की योजना से आमजन पूरी तरह से परेशान हो गया है, जिस से उनको जीवन यापन करने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा हे। सभा को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधी बाबा भैया ने कहा की नोटबंदी से जनता ने जो परेशानी का सामना किया है उसका जवाब जनता आने वाले सभी चुनावों में बीजेपी सरकार के विरूद्ध मतदान करके देगी। सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष सरदार पटेल ने कहा कि नोटबंदी योजना लागू करने से पहले ही मोदीजी ने अपने मित्रो अंबानी ओर अडानी को सूचना र्क दी थी और जिसका परिणाम यह हुआ की जगह जगह बीजेपी के नेताओ की गाडिय़ों में से 2000 के नोटों के बंडल पुलिस ने जब्त किए गए हैं। यह सरकार तो सिर्फ अमीरो की सरकार है नोटबंदी के फैसले से आमजन को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों की बैंकों की लाइन में लग कर मौते हुईं है उन मौत की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली।
कांग्रेसियों ने किया संबोधित-
सभा को जिला कांग्रेस प्रवक्ता मनीष जोशी, उदयगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कामरु अजनार, नसरु भाई, उदयगढ़ राजेंद्र पटेल, फतेह सिंह, युवा नेता तरुण जैन ने संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की नोटबंदी योजना का विरोध किया। सभा में सरपंच किला जोबट महेश म्हेड़ा, कस्बा जोबट सरपंच सुरेश डावर, डाबडी सरपंच प्रताप रावत, हीरापुर सरपंच राकेश, थापली सरपंच भेरला भाई, जनपद सदस्य वेरसिंग, जोबट के वरिष्ठ नेता मुस्तु बाबूजी, कव्वाल साहब, पार्षद कुसुम काले खां, रफीक बादशाह, करण बामनिया, महेंद्र गड़रिया, सुरभान सिंह, आमिर खत्री, आईटी सेल के जिला सचिव रफीक भाई, शाहरुख खत्री, जीतू अजनार, आदर्श जोशी, कार्तिक, सिमरोन बामनिया, सोहेल खां, सावन, आमिर, वसीम भाई और बड़ी तादात में कांग्रेस: कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभा के बाद सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता रैली क़े रूप में अगाल धर्मशाला से चल कर बड़े बस स्टैंड पहुंचे पहुंचे और आतंकवादियों व आईएसआई से जुड़े रहने वाले भोपाल के ध्रुव सक्सेना का पुतला फूंका और साथ ही कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.