कांग्रेसी पार्षदों ने कहा-नगर परिषद अध्यक्ष का पति साथ नहीं देने पर दे रहा वार्ड में कार्य नहीं करने की धमकी

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
कांग्रेसी पार्षदों द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष एवं अध्यक्ष पति के खिलाफ प्रेसनोट जारी कर झूठी वाहवाही लूटने एवं अध्यक्ष पति द्वारा पार्षदों को धमकाए जाने के आरोप लगाए। प्रेसनोट के जरिये कांग्रेसी पार्षदों ने आरोप लगाये कि नगर परिषद की भाजपाई अध्यक्ष अपनी व पार्टी की गिरती साख को बचाने के लिए विकास कार्यो को लेकर नगर में भम्र फैला रही है था परिषद द्वारा निरस्त प्रस्तावों को भी स्वीकृत बताकर झूठी वाहवाही लूटने की कोशिश कर रही है। निकाय की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तथा पूर्व में किए गए भूमिपूजन वाले कार्य अभी तक प्रांरभ नहीं हुए हैं। अध्यक्ष द्वारा परिषद के निर्णयों की भी अनदेखी की जा रही है। उक्त आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष अक्षय भट्ट, पार्षद किशोर खडिया, मुस्तम बोहरा, वंदना भाबर ने बताया कि पूर्व में परिषद द्वारा स्वीकृत कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो पाए हैं, अध्यक्ष के चहेते ठेकेदारों द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है उन कार्यो की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है और न ही ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही नित नये प्रस्तावों को परिषद के समक्ष स्वीकृति हेतु लाया जा रहा है। इसी बात से नाराज पार्षदों ने माह नवंबर मे आयोजित परिषद की बैठक में पहले के अपूर्ण कार्यो के पूर्ण नहीं होने तक सभी निर्माण कार्यो के प्रस्तावों को 11 पार्षदों ने एकमत से निरस्त कर दिया था। अपूर्ण कार्यो में प्रमुख रूप से नगर में नाली निर्माण कार्य, कांग्रेस कार्यालय के सामने दुकान निर्माण, सब्जी मार्केट वाली दुकानों का ऊपरी हिस्सा, वार्ड 5 बोहरा मोहल्ले मे पेवर्स ब्लाक लगना, वार्ड 6 में पेवर्स कार्य, पुराना पोस्ट ऑफिस वाली दुकानों का निर्माण आदि कई कार्य है। कांग्रेसी पार्षदों का कहना है कि परिषद में पार्षदों का साथ नहीं मिलने पर अध्यक्ष द्वारा सीएमओ पर अपने राजनैतिक संरक्षकों से दबाव बनवाकर नियम के खिलाफ कार्य करवाये जा रहे है। परिषद की बिना सहमति के ही पुराना पोस्ट आफिस की भूमि को लीज पर दिए जाने की कार्रवाई बाले-बाले ही कर दी गई जिसकी परिषद को जानकारी नहीं दी गई। पार्षदों का आरोप है कि अध्यक्ष पति, पार्षदों द्वारा साथ नहीं देने पर वार्ड में कार्य नहीं करवाए जाने की धमकी दी जा रही है। उनका कहना है कि अध्यक्ष पहले पूर्णकालिक उपयंत्री की नियुक्ति करवाए तथा अधूरे निर्माण कार्यो को पूर्ण करवाये व निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर ध्यान दे उसके बाद श्रेय लेने की कोशिश करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.