कांग्रेसी ने मुस्लिमों को पाॅकेट वोट माना- इनायत हुसैन

0

7झाबुआ । केन्द्र में कांग्रेसी हुकुमत के दौरान राजीव गांधी के वजीरे आजम के कार्यकाल में नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप मे आरिफ मोहम्मद खान एवं गुलाब नबी आजाद विभाग के वजीर होने के बाद भी मुस्लिमो की हज यात्रा के लिए कई बार ज्ञापन दिए जाने के बाद भी मुस्लिमो को हजयात्रा मे माकूल सुविधाएं मुहैया नही हो पाई थी, देश के चार महानगरो में ही हजारों हाजियों को हज यात्रा के लिये परेशन होना पडता था। उन्हे बिदा करने साथ जाने वाले रिश्तेदारों को भगा दिया जाता था। केन्द्र में अटल बिहारी के प्रधानमंत्री बनने के बाद नागरिक उड्डयन विभाग के मंत्री सैयद शाह नवाज हुसैन के मंत्री बनने के बाद ही हाजियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिये देशभर में 14 पाईंट बनाए गऐ जिससे हज यात्रियों को बेहतर सुविधायें देने का सिलसिला शुरू हुआ था। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के मुख्यमंत्री बनने के बाद बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुस्लिम हज यात्रियों को देने का क्रम प्रारंभ हुआ और मुस्लिमों के हमदर्द मुख्यमंत्री ने भोपाल में हज हाउस बनाने के साथ ही बेहतर से बेहतर सुविधाएं देकर तमाम दिक्कतों को दूर करने का काम किया। कांग्रेस नेतागण भाजपा के बारे में अनर्गल बाते कर भ्रम फैलाने का काम करते रहे है। देश में 20 प्रतिशत मुस्लिम आबादी हमेशा से ही मुस्लिमो को वोट देती रही है और कांग्रेस इसे अपनी पाकेट का वोट समझती रही है। सीएम शिवराजसिंह ने प्रदेश के विकास में रोजगारोन्मुखी कार्यो की शुरू की सड़को का निर्माण करवा कर यातायात सुविधाओं मे बढोतरी की तथा अल्पसंख्यको की तमाम समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर कर कई योजनायें लागू कर इस समाज के उत्थान के लिये कदम उठाए। सिर्फ भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसने हाजियों की सुख सुविधाओं के साथ ही भोपाल के बाद अब इन्दोर में भी हज टर्मिनल स्थापित करने का काम शुरू कर दिया है ।

 भाजपा को विजयी बनाने की अपील की

भाजपा मुस्लिमों एवं अल्पसंख्यकों के सर्वागिण विकास के लिये कोई कसर बाकी नही रख रही है इसलिये हम सबका भी दायित्व है कि भाजपा को इस संसदीय सीट पर प्रचंड मतो से जीताने के लिये घर घर संदेश पहुंचाएं एवं मतदाताओं को प्रेरित करें कि आगामी 21 नवम्बर को इवीएम मे कमल के निशान का बटन दबाकर बहन निर्मला भूरिया को पार्लियामेंट में पहुंचाए। उक्त उदबोधन भाजपा के राष्ट्रीय अल्प संख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इरफान एहमद ने जिला स्तरीय भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे की बैठक में जिले भर से आये भाजपा अल्प संख्यक मोर्चे के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, गणमान्य जनों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। जिला मुख्यालय पर आयोजित भाजपा जिला अल्पसंख्यक मोर्चे की इस अहम बैठक में हाजी इनायत हुसैन चेयरमैन प्रदेश हज कमेटी, हिदायतुल्ला शेख प्रदेषाध्यक्ष अल्प संख्यक मोर्चा, इरफान एहमद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, गोपीकृष्ण नीमा शकील भाई प्रदेश उपाध्यक्ष, तारीक भाई प्रदेश कार्यकारीणी सदस्य, रियाज सिद्दकी, युसुफ बागवान, राजाजी सिद्दकी तथा जिलाध्यक्ष हज कमेटी सईद मकरानी मंच पर विराजित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.