झाबुआ। सर्व ब्राह्मण समाज युवा संगठन के द्वारा परशुराम जयंती का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज तृतीय दिन परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी एवं शोभा यात्रा के समापन के बाद आरती होगी जिसके पश्चात समस्त समाजजनों द्वारा सहभोज किया जाएगा। अमित शर्मा ने बताया की शोभायात्रा शाम 4 बजे स्थानीय जगदीश मंदिर से राजवाड़ा होते हुए थादला गेट, बाबेल चौराहा, गोवर्धन नाथ मंदिर से राजवाड़ा होकर वापस जगदीश मंदिर पर आयेगी। शोभायात्रा में पुरुष ने सफेद कुर्ता पाजामा या सफेद वस्त्र एवं महिलाएं पीली या मेहरून कलर की साडिय़ां में शामिल होने का निर्णय लिया है। शोभायात्रा का जगह जगह समाजजन द्वारा शीतल पेयजल की व्यवस्था भी की गई है। शोभायात्रा में सर्वप्रथम सबसे आगे बेंड, ध्वज, वरिष्ठ समाजजन, परशुराम की जीवंत झांकी, नासिक ताशा पार्टी, युवा संगठन, ढोल महिलाओ का समूह परशुराम का रथ , चाणक्य का रथ, चन्द्रशेखर आजाद की झांकी निकाली जायेगी। शोभायात्रा का समापन जगदीश मंदिर में होगा। इसके बाद भगवान परशुराम की महाआरती होगी।युवा संगठन ने सभी समाजजन से निवेदन करता है कि शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
सुन्दर कांड का हुआ आयोजन
इस मंदिर में स्थानीय जगदीश मंदिर में शनिवार रात ब्राह्मण समाज के द्वारा सुंदरकांड का भव्य आयोजन किया गया सुंदरकांड महेश पांडे एंड पार्टी द्वारा किया गया सुंदरकांड रात्रि 9 बजे से लेकर 10.30 बजे तक चला इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के समाजजन उपस्तिथ थे।
Trending
- आगजनी की घटना से प्रभावित परिवार से मिले कैबिनेट मंत्री चौहान
- आलस्याखेडी ठिकाने की राज माता का 95 वर्ष की आयु में निधन
- शादीशुदा प्रेमिका बना रही थी दबाव, कुंवारे प्रेमी ने उतार दिया मौत के घाट
- घर में लगी आग में मवेशी सहित घरेलू सामान जलकर राख हुआ
- पिकअप पलटने से दो महिलाओं की मौत
- ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में अधिक से अधिक युवाओं को खेलों से जोड़ें : पुलिस अधीक्षक
- ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर 1 मई से
- मिशन डी : 3 अभियान को लेकर द्वेषपूर्वक वीडियो बनाने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई विडीयो बनाया
- दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर फिर हुआ हादसा, कार सवार महिला की मौत
- गायत्री परिवार की जिला स्तरीय त्रैमासिक गोष्ठी 27 अप्रैल को, पूर्व कलेक्टर शेखर वर्मा आएंगे
Prev Post