कल निकलेगी भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा

0

झाबुआ। सर्व ब्राह्मण समाज युवा संगठन के द्वारा परशुराम जयंती का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज तृतीय दिन परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी एवं शोभा यात्रा के समापन के बाद आरती होगी जिसके पश्चात समस्त समाजजनों द्वारा सहभोज किया जाएगा। अमित शर्मा ने बताया की शोभायात्रा शाम 4 बजे स्थानीय जगदीश मंदिर से राजवाड़ा होते हुए थादला गेट, बाबेल चौराहा, गोवर्धन नाथ मंदिर से राजवाड़ा होकर वापस जगदीश मंदिर पर आयेगी। शोभायात्रा में पुरुष ने सफेद कुर्ता पाजामा या सफेद वस्त्र एवं महिलाएं पीली या मेहरून कलर की साडिय़ां में शामिल होने का निर्णय लिया है। शोभायात्रा का जगह जगह समाजजन द्वारा शीतल पेयजल की व्यवस्था भी की गई है। शोभायात्रा में सर्वप्रथम सबसे आगे बेंड, ध्वज, वरिष्ठ समाजजन, परशुराम की जीवंत झांकी, नासिक ताशा पार्टी, युवा संगठन, ढोल महिलाओ का समूह परशुराम का रथ , चाणक्य का रथ, चन्द्रशेखर आजाद की झांकी निकाली जायेगी। शोभायात्रा का समापन जगदीश मंदिर में होगा। इसके बाद भगवान परशुराम की महाआरती होगी।युवा संगठन ने सभी समाजजन से निवेदन करता है कि शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
सुन्दर कांड का हुआ आयोजन
इस मंदिर में स्थानीय जगदीश मंदिर में शनिवार रात ब्राह्मण समाज के द्वारा सुंदरकांड का भव्य आयोजन किया गया सुंदरकांड महेश पांडे एंड पार्टी द्वारा किया गया सुंदरकांड रात्रि 9 बजे से लेकर 10.30 बजे तक चला इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के समाजजन उपस्तिथ थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.