कल्याणपुरा में एसपी ने ग्रामीणों से किया जनसंवाद

0

20झाबुआ डेस्क। शिविर में एसपी व गेल इंडिया के अधिकारियों ने गैस पाइप लाइन की सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया और किसी दुर्घटना के वक्त एहतियात बरतने व तुरंत गेल व पुलिस को सूचना देने के बारे में कहा। इस अवसर पर गेल के द्वारा गैस पाइप लाइन की सुरक्षा को लेकर कॅलेंडर भी वितरित किया गया। इसके बाद नागरिको से जनसंवाद के दौरान एसपी संजय तिवारी को ग्रामीणों द्वारा आवेदन भी दिए, जिसमें विश्व हिन्दू परिषद कल्याणपुरा द्वारा जगदीश भारती के साथ विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा भोजशाला मुद्दे को लेकर ज्ञापन दिया। वही एक आवेदन भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मूलचंद बामनिया एंव अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मालसिंह मेडा ने मेहजी गामड भील निवासी काकडकुआं को लेकर दिया जिसमे घर से भगाए गए 5 परिवारों के 40-50 लोगों को पुन: घर पर स्थापित कर सुरक्षा प्रदान करने व विपक्षियों पर कार्रवाई करने की मांग की। इसी के साथ अन्य लोगों ने आïवेदन दिया जिसमें एसपी तिवारी ने कल्याणपुरा टीआई लोकेन्द्र सिंह ठाकुर को आïवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीओपी पेटलावद राकेश व्यास व कल्याणपुरा सरपंच शंकर हटीला, पत्रकार भारत जडेजा, उमेश चौहान, धीरज बुंदेला, भूपेन्द्र राठौर, ओमप्रकाश राठौर, गगन पंचाल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.