कल्याणपुरा को मिलेगा ” माही” का पानी ; लीकेज समस्या के हल के प्रयास

0

झाबुआ लाइव के लिऐ ” कल्याणपुरा” से उमेश चौहान की रिपोर्ट ।

IMG-20160118-WA0017

3 साल से पानी की समस्याओ से जूझ रहे कल्याणपुरा  को आख़िरकार माही     परियोजना के तहत पानी मिल ही गया

जिससे एक वर्ष से बन्द पड़ी नलजल योजना कल से पुनः शुरू हो गई

इस कार्य में सबसे बड़ी बाधा रायपुरिया से कल्याणपुरा के बिच स्थित मुंदत्त में माहि परियोजना के तहत आ रही पाइप लाइन में लिकेजिंग आ रही थी क्यों की पानी अधिक बह जाने से मिटटी सुख नही रही थी इस कारण कीचड़ ज्यादा हो रहा था तब झाबुआ लाइव द्वारा इस खबर को प्रमुखता से उठाया गया था  जिस पर पीएचई विभाग और कल्याणपुरा सरपंच दवारा तुरन्त एक्शन लिया गया और महज तिन दिन बाद ही कल्याणपुरा नंगर की जनता को माहि परियोजना की सौगात मिल गई

अब कल्याणपुरा की जनता को पानी की समस्याओ से पूरी तरह से निजात मिल चुकी है ।

माही का पानी नगर को मिलते ही कल्याणपूरा की जनता ने सरपंच शंकर हटीला और पीएचई विभाग का आभार माना ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.