कलेक्टर ने एनएच-59 की खस्ताहाल को लेकर लिखा पत्र

0

निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने एवं बायपास प्रारंभ करने की मांग
झाबुआ। जिला पंचायत सीईओ अनुराग चौधरी द्वारा 28 मई को अपने कलेक्टर कार्यकाल के दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग नई दिल्ली के अध्यक्ष राघवचन्द्रा को पत्र लिखकर सूचित किया कि यह जिला आदिवासी बाहुल जिला है और यहां एनएच-59 का कार्य पिछले कई महीनों से अधूरा पड़ा है, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रहीं है। पत्र में अध्यक्ष से जिले के किसी वरिष्ठ अधिकारी की निगरानी में निर्माण कार्य करवाने एवं जब तक बायपास को प्रारंभ करने की मांग की गई। पत्र में कहा गया कि जिले से राष्ट्रीय राजमार्ग-59, इंदौर-झाबुआ, इंदौर-मप्र एवं गुजरात सीमा खंड का फोरलेन चौड़ीकरण का कार्य निमार्णाधीन है। इस संबंध में कलेक्टर न्यायालय में लोक न्यूनेंस के तहत भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा 133 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर हितबद्ध पक्षकारों को सुनकर कार्रवाई भी की गई। पत्र में कलेक्टर को बताया गया कि प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचआई इंदौर को कई बार पत्राचार कर वर्षा ऋतु के पूर्व कार्य पूर्ण कराने हेतु उनके द्वारा लेख किया गया। जिसके परिपेक्ष्य में उन्होंने अवगत करवाया कि राशि के अभाव में कार्य रुका हुआ है। कोलकाता शहर में गत 31 मार्च को हुई दुर्घटना पर सड़क निर्माण कंपनी मेसर्स आईवीआरसीएल के विरूद्ध में कार्रवाई किए जाने से यहां कार्य प्रभावित हुआ है। पत्र में अध्यक्ष राघवचन्दा से अनुरोध किया गया कि जिले में फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य लगभग 15 प्रतिशत बचा हुआ है। इस अपूर्णता के कारण बारिश में और अधिक स्थिति खराब होने की संभावना है। जिसके कारण कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। अत: पत्र में मांग की गई कि जिले में वरिष्ठ अधिकारी की निगरानी में फोरलेन सड़क का कार्य पूर्ण करवाया जाए एवं इस दौरान बायपास को भी प्रारंभ किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.