कलेक्टर के नेतृत्व में नर्मदा बेसिन में रोपे 90 हजार पौधे

0

झाबुआ लाइव डेस्क-
नमामि देवी नर्मदे अािभयान में पौधारोपण करने के लिए 2 जुलाई को झाबुआ जिले के वासियों ने अलीराजपुर जिले की जोबट तहसील के कोटडी गांव में नर्मदा बेसिन में पौधा रोपण किया। विधायक पेटलावद निर्मला भूरिया एवं कलेक्टर आशीष सक्सेना के नेतृत्व में लगभग 2 किमी वाहनो के काफिले के साथ झाबुआ जिले से जनप्रतिनिधि, विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य, शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थी तथा शासकीय अधिकारी कर्मचारियों ने पहुंचकर ग्राम कोटडी में वन क्षेत्र में 90 हजार पौधे रोपे। पौधारोपण कार्यक्रम में सहभागिता करने पहुंची। पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के नमामि देवी नर्मदा अभियान के तहत आज पूरे प्रदेश में नर्मदा किनारे एवं नर्मदा बेसिन में प्रदेश वासियों द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है। इसी अभियान में सहभागिता करते हुए झाबुआ जिले के 5 हजार से अधिक लोगो ने आज ग्राम कोटडी पहुंचकर पौधारोपण किया। कलेक्टर आशीष सक्सेना के मार्गदश्रन में ग्राम कोटडी पहुंचने के लिए वृहद कार्य योजना बनाई गई थी। जिले के लोग राणापुर में एकत्रित हुए और वहां से पूरा काफिला कोटडा पहुंचा। इस अभियान में जिले के सामाजिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थी एवं स्टाफ, शासकीय कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारियो ने सहर्ष पौधारोपण किया। कोटडा पहुंचने के लिए बनाये गये 14 सेक्टर के प्रभारियों ने भी उत्कृष्ट सेवाये देकर पूरी व्यवस्था का संचालन अच्छे से किया। पौधारोपण कार्यक्रम में सुरेश आर्य, पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया, सहकारी बैंक के अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, कलेक्टर आशीष सक्सेना, डीएफओ खरे संयुक्त कलेक्टर अशफाक अली, परिवहन अधिकारी राजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास  शकुन्तला डामोर, महाप्रबधक उद्योग मोरे,वरिष्ठ महाप्रधक केन्द्रीय सहकारी बैंक पीएन यादव, उप संचालक जनसम्पर्क अनुराधा गहरवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास आरएस जमरा, महिला सशक्तिकरण अधिकारी बघेल, एसडीएम झाबुआ बालोदिया, मेघनगर रघुवंशी, थांदला दर्रो, पेटलावद सोलंकी, सभी सीईओ जनपद सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों /कर्मचारियों सामाजिक संगठनों, आमजन एवं विद्यार्थियों ने सहर्ष पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण के लिए संदेश दिया। नमामि देवी नर्मदे अािभयान में पौधारोपण करने के लिए 2 जुलाई को झाबुआ जिले के सभी शासकीय कार्यालयो के शासकीय सेवको ने अलीराजपुर जिले में जाकर पौधा रोपण किया। जन अभियान परिषद झाबुआ के मार्ग दर्शन में काम करने वाले प्रस्फुटन समितियो के सदस्यो ने अलीराजपुर जिले के उदयगढ के पचंवन में पौधा रोपण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.