कलेक्टर की चौपाल में समस्याओं का लगा अम्बार

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
विभागीय अधिकारियों द्वारा रंभापुर में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जहां पर सभी योजनाओं के बारे में जानकारी ली गयी एवं सभी की समस्याओं को सुना गया। जहां पर कुछ माताओं ने बताया कि हमें कभी दो माह में पैसा मिलता है तो कभी एक माह में पैसा मिलता है। जब मताओं से पासबुक मांगी गयी तो माताओ ंने खाता नंबर बताते हुए कहा कि हमें बैंक से अभी तक पासबुक नहीं मिली। ऐसे में कलेक्टर अरूणा गुप्ता द्वारा बैंक अधिकारी को चौपाल में बुलवाया गया और पासबुक बनवाकर विधवा माताओं को दिलवाई गयी। ऐसे में एक रंभापुर का मामला सामने आया जहां पर वाली पति मगन पारगी ने बताया कि मुझे 150 रुपए प्रतिमाह पेंशन मलती है जिनकी तरफ देखकर जिला जनपद सीईओ नाराज हुए और बताया कि इस माताजी की उम्र 80 वर्ष के लगभग है इन्हें तो 500 रूप्ये मिलना चाहिए इन्हें इतनी कम पेंषन क्यों मिल रही है। तब रंभापुर रोजगार सहायक ने बातया कि वोटर आईडी के अनुसार इनकी उम्र कम है और हमनें इनकी दूसरी वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिये बीएलओ को बता रखा है ऐसे में बीएलओ पर नाराज हुए अनुराग चौधरी और साथ ही बीआरसी बीईओ को तुंरत बुलवाया गया जिनके द्वारा बताया गया कि बलवंत पड़वाल के द्वारा बीएलओ का कार्य किया जा रहा है। जिनको तुरंत इनकी वोटर आईडी बनवाने के निर्देष दिये। इसके बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व परियोजना अधिकारियों पर नाराज हुई कलेक्टर अरूणा गुप्ता व सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं खडा कर जानकारी पूछी गयी तो वो जानकारी देने में हिचकिचाने लगे। ऐसे में कलेक्टर के द्वारा आंगनवाड़ीयों को चौक करने की बात कही व सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जाने के निर्देष दिये। जेसे में बैठे कुपोषित बच्चों को देखकर कलेक्टर ने कहा कि कुपोषण की जॉच कैसे करते है पूछने पर सीडीपीओ एवं आंगनवाडी कार्य कत्र्ता नहीं बता पाई।
सीडीपीओ को निलंबित करने के आदेश
2 (1)कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने नाराजगी जाहिर की एवं सीडीपीओ को निलंबित करने तथा आंगनवाडी कार्यकत्र्ता को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। ऐसे में जब आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जाने की बात कहकर कलेक्टर अरूणा गुप्ता 2 आंगनवाड़ी केन्द्र मुआईना किया। वहां पर भी नाराज हुई कलेक्टर ने बघेल को फटकार लगाते हुए कहा कि आप क्या देख रहे हो यह आंगनवाड़ी केन्द्रों को क्या हो रहा है ऐसे में एक नाईटोडी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ही नहीं मिली। ऐसे में जब रजिस्टर मांगा गया तो रजिस्टर भी आंगनवाड़ी केन्द्र पर उपलब्ध नहीं था। ऐसे में सहायिका से सवाल किया गया कि आप क्या बघेल जी को पहचानते हो तो उन्हें ना में अपना जवाब दिया। तो कलेक्टर द्वारा बघेल से सवाल किया गया कि सहायिका तक आपको नहीं पहचानती है इसके बाद सवाल यह है कि एक तरफ कलेक्टर मेडम आंगनवाडी चेक करने की बात कहती है और दूसरी ओर कुम्हार मोहल्ला आंगनवाड़ी भवन जो जब से बना तब से एक भी दिन आंगनवाड़ी नहीं लगायी गयी जिसे कलेक्टर ने देखा तक नहीं। जब वहां पर जाने की बात ग्रामवासियों ने कही तो मेडम ने कहा कि मुझे मिटिंग में जाना है और मैं एसडीएम बालोदिया को भेजकर दिखवाती हूं जो कि शासन के द्वारा लाखों रूपये खर्च कर छोटे-छोटे बच्चोंं काम नहीं आने वाला यह भवन एक भूत बंगला बना पड़ा है। जो कि आंगनवाड़ी केन्द्र एक मकान के औटले पर लगायी जा रही है। उसे कलेक्टर देखने तक नहीं गयी। ऐसे में कलेक्टर के द्वार बालक हायर सेकंडरी स्कूल भी का भी निरीक्षण किया गया जहां पर बच्चों को खड़े कर कुछ सवाल पूछे गये उनमें निरगुण और सगुण बोर्ड पर लिखवाया गया जो बच्चा ठिक ढंग से नहीं लिख पाया इसके बाद उसका उत्तर सभी बच्चों से पूछा गया तो किसी ने भी उसका सही उत्तर नहीं दिया। ऐसे में सहायक आयुक्त पर नाराज हुए व मेघनगर बीईओ को फटकार लगायी और कहा कि आप क्या देखते हो और आप क्या पढ़ाते थे तो बीईओ के द्वारा बताया गया कि मैं बायो पढ़ाता हु और कलेक्टर के द्वारा तुंरत निर्देष दिये गये कि आप आज से ही यहा पर षिक्षक के पद पर रहोगे और बच्चों को बायो पढ़ाओगे और प्राचार्य को नोटिस जारी करने की बात कही व षिक्षा विभाग व परियोजना अधिकारियों के उपर नाराजगी जताप कलेक्टर। उक्त चौपाल में तहसीलदार के.एस. गौतम, आर.एस बालोदिया, बीआरसी बीईओ निर्मल त्रिपाठी, जनपद सीईओ और आसपास के सभी ग्रामीण मौजूद थे साथ ही ग्रामीणों के द्वारा कईं आवेदन भी दिये गये और मेडम कलेक्टर द्वारा 2 दिन बाद पुन: दौरा करने की बात भी कही।
रंभापुर की कार्य प्रणाली से नाराज है ग्रामवासी
रंभापुर की पंचायत में ग्राम सचिव एवं ग्राम सरपंच की उदासीनता से रहवासी खासे परेशान है नई बाजार में गंदगी के ढेर पड़े हैं और नालियां चॉक है। इल दरमियान दीपक कुमार, धर्मेन्द्र सोलंकी हरपालसिंह खतेडिया ने बताया कि हमने ग्राम संचिव धुलिया गोयल व सरपचं बाबु गणावा को कई बार अवगत करा दिया परंतु समस्या ज्यो की त्यो है एवं आज दिनांक 14.07.16 को पुन: हम ग्राम पंचायत भवन में सचिव व सरपंच को अगवत कराया तो उन्होने हमें जवाब में कहां कि तुम सफाई टैक्स व प्रकाश कर का भुगतान नही करते हो हमारे पास अभी कोई मद नहीं है एवं दीपक जैन ने बताया कि ग्राम पंचायत में पुरानेस मय में कचरा पेटी व कचरा वाहन साइकल भी उपलब्ध थी परंतु वह अजा भी मौजूद नही है ग्राम पंचायत की निष्क्रियता से स्ट्रीट लाईन करीबन 6 माह व्यतीत हो गए े ग्राम में अंधेरा छाया हुआ है ऐसी स्थिति में रात्री में वर्शा के अभाव में जीव जंतु व राीष में चोर का भी अंदेशा रहता है प्रति मोहल्ला में दशा से सम्पूर्ण ग्रामवासी परेशान है इसी प्रकार मुख्यमंत्री 181 पर मोबाईल द्वारा सूचना भी प्रदान की गई जिसकी शिकायत न 2363287 है। मजबूरन होकर हमें कलेक्टर को सूचना देने पीडी ग्राम सचिव धुलिया डामोर हमारे पास पंचायत में अभी किसी प्रकार का मद नही है हम व्यवस्था नही कर सकते है ग्राम सरपंच बाबु गणावा उसने किसी भी प्रकार का जवाब नही दिया एवं ग्राम पंचायत का मामला है हमारे पास धनराषि नही है जिसकी व्यवस्था नही कर सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.