कलेक्टर-एसपी ग्रामीणों की समस्याओं से हुए रूबरू

May

झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-
कलेक्टर आशीष सक्सेना व पुलिस कप्तान महेश चंद जैन सहित जिले के तमाम अधिकारी पंचायत परिसर में ग्रामीणों की समस्याएं जानने के लिए खवासा पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर सक्सेना ने ग्रामीणों की समस्याएं संबंधित आवेदन लिए जहां पर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए तत्काल समस्या को त्वरित निराकरण का आदेश दिया। वही किसानों तथा जनप्रतिनिधि के मौखिक तथा आवेदन कलेक्टर को दिया गया जिसमें सन 2014 से आज तक अटकी हुई ढोलखरा परियोजना योजना संबंधित निराकरण की मांग कलेक्टर से की। इस दौरान कलेक्टर द्वारा ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए संबंधित जिलाधिकारी मावी और थांदला पीएचई प्रभारी गर्ग को देते हुए कहा गया कि उक्त योजना का लाभ तथा सात दिन के भीतर ग्रामीणों को पानी नहीं मिलता तो एसडीओ गर्ग के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। वही कलेक्टर आशीष सक्सेना द्वारा जिलाधिकारी मावी को खवासा में रह कर कार्य करने के निर्देश दिए। बाद में कलेक्टर सक्सेना व पुलिस अधीक्षक महेश चंद्र जैन पशु चिकित्सालय गए जहां पर कलेक्टर द्वारा सबंधित विभागीय अधिकारी को नए भवन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उक्त खाली भवन को पंचायत को देने का आदेश सबंधित विभागीय अधिकारी को दिए। इस दौरान थांदला एसडएम सत्यनारायण दर्रो, एसडीओपी रावत, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी, चौकी प्रभारी, सरपंच रमेश बारिया, जनपद उपाध्यक्ष राजेंद्र भगत, हीरालाल पटेल, कमलेश पटेल, कैलाश मालवा, आनंदी लाल पटेल, पूर्व उपसरपंच गोपाल चौहान सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित हुए।