कलश यात्रा में नारियल की जगह तुलसी का पौधा रखकर कन्याएं लोगों को देगी ग्रीन खवासा-क्लीन खवासा का संदेश

0

झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-
शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन शनिवार को स्थानीय संकट मोचन मित्र मंडल द्वारा निकाले जाने वाला भव्य चल समारोह-कलश यात्रा अपने आप में अनोखे और संभवत: क्षेत्रभर में पहले ऐसे आयोजन होंगे जो नवरात्र के आगाज के साथ ही लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने का संदेश देंगे। शनिवार प्रात: 9 बजे शुरू होने वाले चल समारोह और कलश यात्रा में युवा वर्ग पर्यावरण हितैषी संदेशों की तख्तियां लेकर चलेंगे जिसमें स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत, जल संरक्षण, वृक्ष संरक्षण, गौ संवर्धन का संदेश आम जनमानस को दिया जाएगा। अपना पांचवा महोत्सव मना रहे संकट मोचन मित्र मंडल के संरक्षक जीतू सेन एवं मीडिया प्रभारी अक्षय चौहान ने बताया कि ग्रामवासियों और क्षेत्रवासियों को हरियाली का संदेश देने के लिए कलश यात्रा में नारियल के स्थान पर तुलसी का पौधा कलश में रखकर कन्याएं यात्रा में शामिल होगी जो लोगों को ग्रीन खवासा-क्लीन खवासा का संदेश देगी। कलश यात्रा पूरा ग्राम भ्रमण करने के पश्चात पुन: हनुमान मंदिर पहुंचेगी जहां कलश यात्रा में शामिल हुई कन्याओं को स्वल्पाहार के बाद श्रीफल एवं कलश समिति द्वारा दिया जाएगा। संरक्षक सेन ने बताया कि भव्य चल समारोह एवं कलश यात्रा में क्षेत्रीय विधायक कलसिंह भाबर, जनपद पंचायत थांदला के उपाध्यक्ष राजेंद्र भगत, खवासा सरपंच रमेश बारिया मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.