करोड़ों यज्ञ आहुतियों के साथ हुआ भगवान सलारेश्वर महादेव महोत्सव का समापन

May

झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेंद्र नायक की रिपोर्ट-

 भजन गायिका फरीदाबेन मीर एवं उपस्थित जन समुदाय
भजन गायिका फरीदाबेन मीर एवं उपस्थित जन समुदाय
 महाभंडारे प्रसादी ग्रहण करते श्रृद्धालु।
महाभंडारे प्रसादी ग्रहण करते श्रृद्धालु।
 भगवान सलारेश्वर मंदीर के उपर शिखर की स्थापन करते समाज के लोग।
भगवान सलारेश्वर मंदीर के उपर शिखर की स्थापन करते समाज के लोग।

राजस्थान पीठ मे लबाना समाल के आराध्य देव के तीन दिवसीय शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव में 14 अपै्रल को सलारेश्वर महादेव मे 12 बजे 50 हजार लोगों की धार्मिक उपस्थिति मे भगवान भोलेनाथ की जयकारो के साथ हुआ शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव। तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन राजस्थान, महाराष्ट,गुजरात, मध्यप्रदेश की 30 हजार लबाना समाज की महिलाओं द्वारा एक जैसे वस्त्र (महरू) पहनकर कलश यात्रा निकाली गयी एवं इस धार्मिक कार्यक्रम का आगाज किया। तत्पश्चात 12 अप्रैल को संगीतमयी सुन्दरकांड मे हजारों श्रोताओं ने आन्नद लिया वही 13 अप्रैल के दिन 111 कुंडीय यज्ञ में समाज 111 जोड़ों एवं उनके परिवार द्वारा आहूतिया दी गई एवं 13 अप्रैल रात्रि में गुजरात की मशहूर भजन गायिका फरीदाबेन मीर के भजनो पर रात्रि 3 बजे तक श्रोता झूमते रहें वह 14 अप्रैल को अस महायोजन अन्तिम दिवस में सभी वर्गो एवं धर्मो के 50 हजार लोगों ने धार्मिक लाभ लिया।
लबाना समाज की व्यवस्थाएं रही माकूल
इस महायोजन धार्मिक आयोजन भारत वर्ष में 19 राज्यों में निवासरत लबाना समाज के लोगों शामिल हुए एवं देश के कोने कोने से पधारे लबाना समाज के एवं राजस्थान के लोगों के द्वारा की गई पानी भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था बहुत ही अच्छी रही जिसकी प्रशंसा हर प्रान्त के लोगों ने की।
महाभंडारे मे ली हजारों ने प्रसादी
इस धार्मिक आयेाजन शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव एवं 111 कुंडीय यज्ञ पूर्णाहुति के बाद र्भंडारे का प्रसादी कार्यक्रम रखा गया जिसमे सभी वर्गो के लोगों ने प्रसादी ग्रहण की।
आयोजन समिति का किया गया सम्मान
इस दिन महायोजन की शांति पूर्ण निर्विध्न आयोजन के पूर्ण करने के लिए सभी राज्यों से पधारे समाज के प्रतिनिधियों ने राजस्थान आयोजन समिति का किया सम्मान।