कमलकिशोरजी की भागवत कथा को लेकर बैठक संपन्न

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
परम पूज्य गुरूदेव पं. कमलकिशोर जी नागर के माह जनवरी प्रस्तावित कार्यक्रम के सम्बंध में पेटलावद की सत्संग समिति की एक बैठक रविवार को स्थानीय मेला ग्राउंड पर आयोजित की गइ। बैठक प्रारंभ करने से पूर्व भगवान श्री कृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलीत कर मंगलाचरण किया गया।
4 नवम्बर को जाएंगे रतलाम
समिति के सदस्यों द्वारा गुरूदेव से कार्यक्रम की अनुमति और भागवत पुराण कथा के लिए तिथि निर्धारण करने हेतु 2 नवम्बर से बरबड हनुमान मंदिर रतलाम पर होने वाले आयोजन में भेंट और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए जाने की रूप रेखा तय करते हुए सदस्यों द्वारा 4 नवम्बर को स्थानीय शंकर मंदिर पर एकत्रित होकर रतलाम जाने की रूपरेखा सर्वानुमति से पारित हुई है। साथ ही उक्त दिनांक को गुरूदेव से चर्चा कर कार्यक्रम की तिथि का निर्धारण किए जाने हेतु भी चर्चा की जाएगी। रविवार को आयोजित हुई इस बैठक में नगर सहित करडावद, बामनिया, कोदली, सारंगी, बरवेट, जामली, अनंतखेडी, अमरगढ़, रायपुरिया, बनी, झकनावदा सहित आसपास के क्षेेत्रों के अलावा भूराडाबरा, गोंदीखेडा तहसील सरदारपुर से भी बड़ी संख्या साधकगण उपस्थित हुए।
8

Leave A Reply

Your email address will not be published.