कन्टेनमेंट एरिये में फिर एक महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, नहीं टूट रही कोविड-19 की चेन

0

अशोक बलसोरा, झाबुआ

पारा में कोविड-19 का कहर जारी है। शुक्रवार शाम को आई रिपोर्ट में कन्टेनमेंट झोन के समीप होली चौक निवासी एक 35 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की डॉ. केएस डुडवे ने पुष्टि की है। इस कन्टेनमेंट एरिया में लापरवाही के चलते कोविड-19 की चेन नहीं टूट पा रही है। छोटे से कस्बे में संक्रमितों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिससे समुचे नगर में भय का माहौल है। सात दिन के लॉकडाउन के पश्चात आज फिर से बाजार खुल गए। बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने की नतीजा भयवाह सामने आ रहा है।

बफर झोन में प्रशासन ने सील की दुकानें-

बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए प्रशासन सख्त नजर आया। जिसके तहत बफर झोन से व्यापार कर रहे तीन व्यापारियों की आज बस स्टैंड पर दुकाने सील करने की कार्रवाई तहसीलदार के साथ स्थानीय पुलिस अमला द्वारा की गई। साथ ही बिना मास्क बाजारों में घूमने वालों के चालान बनाए गए तथा सख्त लहजे में हिदायत दी कि कोई भी बफर झोन के अंतर्गत आने वाले व्यक्ति बाहर घूमते पाए गए तो उन पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। पुलिस चौकी प्रभारी केशव पांडवा ने देते हुए बताया कि महामारी के संक्रमण से बचने के लिए नागरिक मास्क पहनकर ही आवश्यक कार्य हेतु बाजार आए और अपना व अपने परिवार का पूरा ख्याल रखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.