थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट- विगत 18 दिसम्बर 2015 शुक्रवार को नगर मे हुई लुट एवं हत्या कांड मे सनसनीखेज खुलासा किया । सबसे सनसनी खेज एवं आश्चर्यचकित बात ये रही कि घटना का मास्टर मांइड थांदला नगर का एक पत्रकार निकला। अनुविभागीय अधिकारी पुलीस एन.एस.रावत एवं थाना प्रभारी एसएस.बघेल ने प्रेस कान्फ्रेस के माध्यम से बताया कि पत्रकार सुरेश व्यास सहीत चार अन्य आरोपियों द्वारा उक्त घटना को घटीत किया गया। जिसने लुट की योजना से लेकर लुट की घटना तक मे शामिल होकर इस निंदनीय घटना का मास्टर माइंड बना। आरोपियों मे से चार को पुलिस द्वारा गिरफ््तार किया जा चुका है जबकि एक आरोपी वेलसिंग निवासी कल्याणपुरा अभी भी फरार है। जो कि आदतन अपराधी है एवं जिस पर हत्या, लूट, डकैती एवं बलात्कार जैसे संगीन 21 मामले दर्ज है। जिसमे से 6 मामले रतलाम थाने मे एवं शेष झाबुआ मे दर्ज है।
पत्रकार जगत हुआ शर्मसार
थांदला नगर का ही निवासी सुरेश व्यास द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र मे जुड़े रहने के बावजूद जो घृणित कार्य किया है उससे पत्रकार जगत एवं पूरा नगर शर्मसार हुआ है। अपराधिक प्रवृतियों एवं माफियाओं का पत्रकारिता के क्षेत्र मे लगातार जुड़ते जाना भविष्य मे इसी तरह पत्रकार जगत को शर्मसार करता रहेगा। इस हेतु सम्पादकीय स्तर, प्रेस मालिकों एवं शासन द्वारा सख्त कदम उठाया जाना जरुरी है। आवश्यक है कि पुलिस वेरिफिकेशन के बाद ही इस चोथे स्तम्भ का हिस्सा बनने की अनुमति देनी चाहिए।
प्रेस कान्फ्रेंस मे उमडा जन सैलाब
जितेन्द्र राठौर हत्या एवं लूट के संबंध मे होने वाली प्रेस वार्ता की खबर जैसे ही नगर मे फैैली घटना के संबंध मे जानने को इच्छुक नगर के युवा व आम जन का हुजूम भी प्रेस कान्फ्रेंस स्थल थाना प्रांगण पहुच गया।
प्रेसवार्ता
एसडीओपी एनएस रावत ने प्रेस कान्फ्रेंस मे बताया कि 18 दिसंबर 2015 की रात करीबन 9ः15 बजेे महात्मा गंाधी मार्ग थांदला में व्यापारी जितेन्द्र पिता शंकरलाल राठोड़ उम्र 35 साल की किराना दुकान में अज्ञात दो बदमाश घर के अंदर घुसकर घर के ऊपर वाले कमरे में चले गए व ऊपर किचन में काम कर रही फरियादिया रिया की मम्मी सीमा को बदमाश के द्वारा कनपटी पर पिस्टल अड़ा दी व रिया को दूसरे बदमाश के द्वारा डरा कर पलंग पर बैठा दिया। बदमाश के द्वारा सीमा को डराकर गोदरेज अलमारी के पास ले गया व गोदरेज अलमारी मे रखी सोने की चेन अंगूठी व चिल्लर तथा सीमा के गले का मंगल सूत्र निकाल लिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर जितेन्द्र धर्मेन्द्र भी आ गये इतने में दो बदमाश फिर ऊपर आ गए। मृतक जितेन्द्र के द्वारा विरोध करने पर एक बदमाश के द्वारा हाथ में ले रखी पिस्टल से जितेन्द्र के उपर फायर कर दिया जिससे जितेन्द्र को पेट में गोली लगी ओर वह घायल हो गया। आवाज सुनकर आसपास की भीड इकटठी हो गई ंिजससे दो बदमाश तो भाग गए व दो बदमाशो को भीड के द्वारा पकड लिया गया। सूचना पर पुलिस पहुंची व फरियादिया रिया की रिपोर्ट पर से 4 बदमाशो के विरूद्व धारा 394 ,397 भादवि व 25 ए,27 आम्र्स एक्ट का पंजीबद्व किया जाकर अनुसंधान में लिया गया व घायल बदमाशो को जिला अस्पताल झाबुआ में उपचार के लिये भेजा गया। इलाज के दोरान घायल जितेन्द्र की मोत हो गई ,प्रकरण में धारा 302 भादवि बढ़ाई गई। बाद घायल बदमाश स्वस्थ होने पर आरोपियो के नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम सक्कू पिता हवसिंह जाति डामोर भील उम्र 31 साल निवासी ग्राम सागवा धनपुरा फलिया थाना थांदला शंकर पिता तेरसिंह उर्फ तारहिगं जाति भाबर भील उम्र 30 साल निवासी ग्राम बयडा पाटडा थाना शिवगढ जिला रतलाम के होना बताया जिन्हे गिरफतार किया जाकर दिनांक 29.12.15 को न्यायालय थांदला पेश किया 2 जनवरी तक का पुिलस रिमांड प्राप्त किया व घटना के संबध में बारीकी से पूछताछ की गई। आरोपियो द्वारा बताया कि घटना दिनंाक को वह अपने साथी वेलसिंह पिता तेजिया जाति भाबर भील निवासी ग्राम नारन्दा थाना कल्याणपुरा , सुरेन्द्र उर्फ चेलसिंह पिता ताजहिंग उर्फ तारहिग कटारा भील उम्र 23 साल निवासी कंरजपाडा थाना थांदला के साथ थांदला के रहने वाले अपराधी सुरेश पिता मनोहरलाल व्यास राजापुरा थांदला के द्वारा बुलाने पर मोटर सायकिलो से थांदला पुरानी मन्डी के सामने आये। जहंा पर सुरेश व्यास मिला ।
मास्टर मांइड सुरेश व्यास
सुरेश के द्वारा बताया कि तुम लोग जितेन्द्र राठोड़ के घर के अंदर घुसकर शटर गिरा देना व ऊपर चढकर माल लूट लेना जितेन्द्र बहुत डरपोक है बताया मैं स्वयं बाहर खड़ा रहूंगा कहकर घटना की प्लानिंग की गई व आरोपी शंकर व सक्कू घर के अंदर घुसकर उपर चढ़ गये व आरोपी वेलसिंह व सुरेन्द्र नीचे खडे रहे व आरोपी सुरेश घर के बाहर रोड पर खडा रहा। ऊपर चढे बदमाशो के साथ झड़प होने पर आरोपी शंकर के द्वारा जितेन्द्र के उपर गोली चला दी व आवाज सुनकर भीड़ भाड़ हो गई जिससे दो बदमाशो को पकड़ लिया । शेष बदमाश भाग गये व आरोपी सुरेश भी भाग गया ।
कुख्यात अपराधियों से लगातार करता रहा सम्पर्क
पुलीस द्वारा जाचं में यह उजागर हुआ कि आरोपी सुरेश व्यास के द्वारा आरोपी वेलसिंह से लगातार संपर्क कर वेलसिह के माध्यम से बदमाशो को बुलवाकर लूट के उददेश्य से यह घटना घटित करवाई । बताया गया कि सुरेश व्यास जनवरी 2015 से कुख्यात अपराधी वेलसिह के सम्पर्क मे था व दिसम्बर 2015 मे उसने मोबाईल से 40 फोन काल किये गये एवं लुट के दिन 8-10 बार बात होती रही। इससे पुर्व लुट की योजना हेतु भी दोनो लगातार सम्पर्क मे रहे । पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ द्वारा गंभीर अपराध घटित होने से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नाहरसिंह रावत के नेतृत्व में एक टीम गठीत कर प्रकरण को अनुसंधान में लिया गया । प्रकरण में आरोपी सक्कू शंकर व सुरेन्द्र व सुरेश व्यास को गिरफतार किया जाकर इनसे घटना में लूटी हुई एक सोने की चेन, सोने की अगंुठी व घटना में इस्तेमाल मोटर सायकल, मोबाईल फोन व एक दस राउडं रिवाल्वर जप्त की गई ।
पुलिस ने किया सराहनीय कार्य
उक्त आरोपिायो को पकड़ने में एसपी तिवारी व एएसपी सीमा अलावा के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नाहरसिह रावत, निरीक्षक थाना प्रभारी शेरसिंह बघेल, उनि प्रकाश साठे चोकी प्रभारी खवासा, सउनि शिवराम पाल, सउनि सुरेश सेन, प्रआर जगदीश नायक,प्रआर सुनील राजपूत,प्रआर. दिग्विजयसिंह, प्रआर कृष्णकुमार,, आर. रूपेश, आर. जितेन्द्र, आर. विशाल, महेन्द्र आदि की टीम ने घटना के मात्र 15 दिन मे ही खुलासा कर सराहनीय कार्य किया। फरार आरोपी वेलसिह की गिरफतारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 रु. का इनाम घोषित किया गया है।
श्रैय दिया नगर को
अनुविभागीय अधिकारी एनएस रावत ने लूट के आारोपियों को पकडने मे जो सफलता हासिल हुई है उसका श्रेय नगर की जनता को एवं आरोपियों से पिस्टल छीनने वाली निर्भिक महिला बबली डंागुर को दिया जिसके कारण लूट के दो आरोपी गिरफ्त मे आये जिस कारण लूट एवं हत्याकांड का खुलासा हुआ।
बढ़ाया पुलिस बल
नववर्ष 2016 मे थाने पर पुलीस बल बढ़ाते हुए 2 हेड कान्सटेबल एक एसआई एवं दो आरक्षक जिनमे एक महिला आरक्षक समेत कुल 6 पुलिस कर्मियो का स्टाफ बढ़ाया गया है। साथ ही एम जी रोड पर वागडिया फलिया से साई मंदिर तक के क्षेत्र के लिये 2 पुलिस जवानों को शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक के लिये तैनात किया जाएगा व एक अस्थाई चोकी हेतु भी कार्य पूर्ण हो चुका है।